scriptMee too कैंपेन के बीच वोडाफोन आइडिया ने पेश की नई सेवा, महिलाओं को मिलेगा बड़ा फायदा | vodafone idea limited launch 'Sakhi' service for womens | Patrika News
ऐप वर्ल्ड

Mee too कैंपेन के बीच वोडाफोन आइडिया ने पेश की नई सेवा, महिलाओं को मिलेगा बड़ा फायदा

इस सेवा का लाभ उठाने के लिए आपके फोन में बैलेंस या इंटरनेट कनेक्शन होना जरूरी नहीं है।

Oct 12, 2018 / 12:10 pm

Vineet Singh

vodafone idea

Mee too कैंपेन के बीच वोडाफोन आइडिया ने पेश की नई सेवा, महिलाओं को मिलेगा बड़ा फायदा

नई दिल्ली: वोडाफोन आइडिया लिमिटेड ने महिलाओं को तोहफा देते हुए एक नई मोबाइल आधारित सुरक्षा सेवा का ऐलान किया है जिसका नाम ‘वोडाफोन सखी’ है। इस सेवा को महिलाओं की सुरक्षा को ध्यान में रखकर बनाया गया है। दरअसल ये सेवा आपातकाल अलर्ट सेवा है जिसे महिलाएं इमरजेंसी में इस्तेमाल कर सकती हैं। इस सेवा का लाभ उठाने के लिए आपके फोन में बैलेंस या इंटरनेट कनेक्शन होना जरूरी नहीं है।
Airtel ने एक हफ्ते के अंदर लॉन्च किए 3 दमदार प्लान, मिलेगा 105GB डाटा

4 रियर कैमरे वाला दुनिया का पहला स्मार्टफोन Samsung ने किया लॉन्च, जानिए कीमत

आपातकाल बैलेंस और प्राइवेट नंबर रीचार्ज से लैस यह सर्विस देश भर में वोडाफोन प्री-पेड का इस्तेमाल करने वाली महिला उपभोक्ताओं को सुरक्षा देगी। गौर करने वाली बात यह है कि इसके लिए बैलेंस या मोबाइल इंटरनेट का होना जरूरी नहीं है।
ऐसे मिलेगा फायदा

स्मार्टफोन और फीचर फोन यूजर इस सेवा का लाभ उठा सकते हैं। आपको बता दें कि वोडाफोन सखी एमरजेन्सी अलर्टः किसी भी आपातकालीन स्थिति में पहले से रजिस्टर्ड 10 कॉन्टेक्ट को अलर्ट भेजा जा सकता है। इन दस लोगों के पास अलर्ट जाते ही वो आपकी मदद कर सकते हैं और किसी भी अप्रिय घटना को रोक सकते हैं। आपको बता दें कि इस सर्विस में आप फोन में ज़ीरो टॉक टाईम होने पर भी 10 मिनट का मुफ्त कॉल कर सकते हैं।

Hindi News / Gadgets / Apps / Mee too कैंपेन के बीच वोडाफोन आइडिया ने पेश की नई सेवा, महिलाओं को मिलेगा बड़ा फायदा

ट्रेंडिंग वीडियो