scriptवायरल न्यूज: इस कोड को डायल करते ही अपने आप चार्ज हो जाता है स्मार्टफोन | Viral News: charge your smartphone by dialing this simple code | Patrika News
ऐप वर्ल्ड

वायरल न्यूज: इस कोड को डायल करते ही अपने आप चार्ज हो जाता है स्मार्टफोन

आपने कभी किसी ऐसे कोड के बारे में सुना है जिसे अपने स्मार्टफोन में डायल करके आप अपना डिस्चार्ज फोन तुरंत चार्ज कर सकते हैं।

Jun 28, 2018 / 11:19 am

Vineet Singh

smartphone charging code

वायरल न्यूज: इस कोड को डायल करते ही अपने आप चार्ज हो जाता है स्मार्टफोन

नई दिल्ली: जो लोग स्मार्टफोन चलाते हैं उन्हें अच्छे से पता होता है कि कुछ ऐसे कोड्स होते हैं जिन्हें अपने फोन में एक बार डायल करते ही कई सारे काम हो जाते हैं। इन कामों में फोन का बैलेंस पता करना और वैलिडिटी चेक करना आदि शामिल होते हैं, लेकिन क्या आपने कभी किसी ऐसे कोड के बारे में सुना है जिसे अपने स्मार्टफोन में डायल करके आप अपना डिस्चार्ज फोन तुरंत चार्ज कर सकते हैं।
देखने में नॉर्मल इस हैट के अंदर लगा है पावरफुल AC, गर्मियों में देता है जबरदस्त कूलिंग

आपको ये बात थोड़ी सी अटपटी जरूर लग सकती है लेकिन पिछले काफी समय से सोशल मीडिया पर एक मैसेज वायरल हो रहा है जिसमें एक ऐसे स्पेशल कोड का जिक्र किया गया है जिसे अपने स्मार्टफोन में डायल करते ही आपका स्मार्टफोन अपने आप चार्ज हो जाता है। जिस कोड की हम बात कर रहे हैं वो *3370# है। तेजी से वायरल हो रहे इस मैसेज में दावा किया जा रहा है कि अगर आपके फोन की चार्जिंग ख़त्म होने वाली है तो आप तुरंत इस कोड को अपने फोन में डायल करके फोन को 50 प्रतिशत तक चार्ज कर सकते हैं वो भी बिना फ़ोन को चार्जिंग पर लगाए हुए।
इस कैमरे से कपड़ों के अंदर दिखाई देता था जिसकी वजह से कंपनी ने उठाया बड़ा कदम

जानिए क्या है इस मैसेज का सच

दरअसल सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे मैसेज को लेकर किसी भी शख्स ने कोई दावा नहीं किया है ऐसे में पत्रिका न्यूज भी इस वायरल मैसेज की पुष्टि नहीं करता है। इस कोड को डायल करने के बाद शायद कुछ फोन चार्ज भी होते होंगे लेकिन पत्रिका न्यूज इस कोड को लेकर कोई भी दावा नहीं कर रहा है। इस कोड की सच्चाई जानने के लिए आपको खुद अपने स्मार्टफोन में इसे इस्तेमाल करके देखना पड़ेगा।

Hindi News / Gadgets / Apps / वायरल न्यूज: इस कोड को डायल करते ही अपने आप चार्ज हो जाता है स्मार्टफोन

ट्रेंडिंग वीडियो