Twitter में क्या होगा अगला और नया चेंज?
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर में जल्द होने वाले चेंज के बारे में कंपनी के मालिक एलन ने जानकारी दी। एलन ने ट्वीट करते हुए बताया कि आने वाले हफ्तों में ट्विटर पर रिप्लाईस को प्राथमिकता देने में एक नया चेंज देखने को मिलेगा। एलन ने बताया कि आने वाले हफ्तों में ट्वीट्स पर आने वाले रिप्लाईस को जिस क्रम में प्राथमिकता दी जाएगी, वो इस प्रकार है।
1. जिन लोगों को आप फॉलो करते हैं।
2. वैरिफाइड अकाउंट्स।
3. अनवैरिफाइड अकाउंट्स।
एलन ने यह भी बताया कि बॉट्स और ट्रोल अकाउंट्स का वैरिफाइड अकाउंट्स को टक्कर देना 1,000 गुना ज़्यादा मुश्किल होगा।
साथ ही एलन ने एक पुरानी कहावत के बारे में भी ज़िक्र करते हुए इसे काफी समझदारी की बात बताई। एलन ने लिखा, “तुम जिसके लिए पैसे देते हो, तुम्हें वो मिलता है।”
Twitter में जल्द मिलेगा नया बदलाव, Elon Musk ने दी जानकारी
Twitter में अब तक हो चुके हैं कई चेंज और आगे भी रहेंगे जारीसोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर में अब तक कई चेंज देखे जा चुके हैं। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के लेआउट से लेकर कई फीचर्स में बड़े चेंज किए जा चुके हैं। आने वाले समय में भी ट्विटर में बदलावों का सिलसिला जारी रहने वाला है। इतना ही नहीं, कंपनी के वर्क कल्चर को भी पूरी तरह बदल दिया गया है।