31 मार्च से मिलेगा नया बदलाव
एलन ने अपने ट्विटर अकाउंट पर एक ट्वीट के ज़रिए ट्विटर के नए बदलाव के बारे में जानकारी दी। एलन ने लिखते हुए बताया कि ट्विटर रिकमेंडेड ट्वीट्स के सभी कोड को ओपन सोर्स करने वाला है। ट्विटर के इस बदलाव की शुरुआत 31 मार्च से होगी।
Twitter की पॉलिसी में हुआ बड़ा बदलाव, फॉलो नहीं करने पर होगी लिया जाएगा एक्शन
क्यों किया जा रहा है Twitter में नया बदलाव? एलन ने बताया कि ट्विटर के अल्गोरिथम में सुधार के लिए यह नया बदलाव किया जा रहा है। एलन के अनुसार रिकमेंडेड ट्वीट्स के सभी कोड को ओपन सोर्स करने से ट्विटर के अल्गोरिथम में कुछ सुधार देखने को मिलेगा।
इससे पहले भी हो चुके हैं कई बदलाव
एलन के ट्विटर को टेकओवर करने के बाद से अब तक इसमें कई बदलाव हो चुके हैं। ट्विटर में होने वाले ये बदलाव आगे भी जारी रहने की उम्मीद है।