क्या है Twitter का नया फीचर?
ट्विटर का यह नया फीचर कम्युनिटी नोट्स (Community Notes) से जुड़ा है। इस फीचर की मदद से अब यूज़र हो हर उस ट्वीट पर जिस पर उन्होंने रिप्लाई किया है, या लाइक किया है, या फिर रीट्वीट किया है, उस पर अब से यूज़र को कम्युनिटी नोट दिखाई देने का हेड्स अप मिलेगा। यह कोट ट्वीट्स में भी दिखाई देगा। यह फीचर ट्विटर के आईओएस (iOS), एंड्रॉयड (Android) और वेब (Web) तीनों प्लेटफॉर्म्स पर ही मिलेगा।
Twitter के अगले अपडेट में लॉन्ग ट्वीट्स में मिलेगा नया चेंज, Elon Musk ने दी जानकारी
लोगों के आएगा काम ट्विटर पर यह फीचर लोगों के काम आएगा। इसकी मदद से यूज़र्स को एक्स्ट्रा कॉन्टेक्स्ट मिलेगा जिस पर कई बार उनका ध्यान नहीं जाता। इससे गलत इन्फॉर्मशन के खिलाफ भी मदद मिलेगी। साथ ही अलग-अलग कम्युनिटी नोट्स के ज़रिए यूज़र्स को कम्युनिटी की कई बातों और इन्फॉर्मेशन के बारे में पता चलेगा। इससे यूज़र्स की जारूकता भी बढ़ेगी।
एलन मस्क ने की तारीफ
ट्विटर के इस नए फीचर की एलन ने भी तारीफ की। कंपनी के मालिक ने इसे कम्युनिटी नोट्स टीम का एक बेहतरीन काम बताया। साथ ही एलन ने कम्युनिटी नोट्स को गेम चेंजर बताते हुए गलत इन्फॉर्मेशन के खिलाफ लड़ाई में एक बेहद ही काम का माध्यम बताया।