आज से हटेंगे वेरिफाइड ब्लू चेकमार्क्स
ट्विटर से लेगेसी वेरिफाइड ब्लू चेकमार्क्स आज से हटेंगे। एलन ने कुछ समय पहले ही जानकारी देते हुए बताया था कि 20 अप्रैल इन्हें हटाने की आखिरी तारीख है। ऐसे में सभी लेगेसी वेरिफाइड ट्विटर यूज़र्स से ब्लू चेकमार्क्स वापस लिए जाएंगे।
Twitter के मालिक Elon Musk ने Microsoft पर मुकदमा करने की दी चेतावनी
ब्लू चेकमार्क्स बचाने का है सिर्फ एक तरीकाट्विटर से लेगेसी ब्लू चेकमार्क्स हटने के बाद ब्लू चेकमार्क रखने का सिर्फ एक ही तरीका बचेगा। और वो तरीका है ट्विटर ब्लू सब्सक्रिप्शन (Twitter Blue Subscription)। ट्विटर ब्लू सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर मिलने वाली सब्सक्रिप्शन बेस्ड सर्विस है। इससे यूज़र्स को ब्लू चेकमार्क तो मिलता है ही, साथ ही दूसरे कई फीचर्स भी मिलते हैं जो नॉर्मल ट्विटर यूज़र्स को नहीं मिलते।
क्या है सब्सक्रिप्शन फीस?
ट्विटर ब्लू की सब्सक्रिप्शन फीस एंड्रॉयड और आईओएस ट्विटर ऐप पर 11 डॉलर प्रति महीना और ट्विटर वेब के लिए 8 डॉलर प्रति महीना है। भारत में एंड्रॉयड और आईओएस ट्विटर ऐप पर ट्विटर ब्लू सब्सक्रिप्शन के लिए 900 रुपये प्रति महीना और ट्विटर वेब पर 650 रुपये प्रति महीना चुकाने होंगे। ट्विटर ब्लू सब्सक्रिप्शन के वार्षिक पैक पर 12% डिस्काउंट मिलता है।