क्या है एलन का बड़ा फैसला?
एलन ने हाल ही में ट्विटर के बारे में एक बड़ा फैसला लेते हुए अपने अकाउंट पर इस बात की जानकारी दी। एलन ने जानकारी देते हुए बताया कि जल्द ही सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से ढेरों अकाउंट्स को डिलीट किया जाएगा।
किन अकाउंट्स को किया जाएगा डिलीट?
एलन के इस फैसले से मन में सवाल आना लाज़िमी है कि कहीं आपका ट्विटर अकाउंट भी तो खतरे में नहीं? एलन ने यह भी बताया कि ट्विटर से किन अकाउंट्स को डिलीट किया जाएगा। ऐसे ट्विटर अकाउंट्स जो सालों से एक्टिव नहीं हैं और उन पर किसी भी तरह की एक्टिविटी नहीं हुई है, उन्हें डिलीट किया जाएगा। इससे कई यूज़र्स के फॉलोअर्स काउंट में भी गिरावट होगी। ऐसे में अगर आप ट्विटर पर एक्टिव हैं तो आपके अकाउंट के डिलीट होने का कोई खतरा नहीं है।
Twitter पर जल्द आएगा वीडियो एक्सपीरियंस को शानदार बनाने वाला नया फीचर, Elon Musk ने की पुष्टि
कैसे बचा सकते हैं अपने इनएक्टिव अकाउंट्स को? अगर आपके ट्विटर अकाउंट्स कई सालों से इनएक्टिव हैं तो वो जल्द ही डिलीट कर दिए जाएंगे। अपने इनएक्टिव ट्विटर अकाउंट्स को बचाने का एक ही तरीका है और वो है अपने इनएक्टिव ट्विटर अकाउंट्स पर एक्टिविटी शुरू करना।
डिलीट किए अकाउंट्स का क्या होगा?
ट्विटर से डिलीट किए जाने वाले सभी इनएक्टिव अकाउंट्स को अर्काइव किया जाएगा।