क्या होंगे Twitter के दो नए फीचर्स?
ट्विटर पर सीक बटन (Seek Button) और पिक्चर-इन-पिक्चर (Picture-In-Picture – PiP) मोड फीचर्स मिलेंगे। दोनों फीचर्स वीडियो प्लेबैक से जुड़े हैं। सीक बटन की मदद से ट्विटर पर चलने वाले वीडियो को 15 सेकंड्स फॉरवर्ड और बैकवर्ड किया जा सकेगा। ट्विटर पर जो दूसरा फीचर मिलेगा वो है पिक्चर-इन-पिक्चर प्लेबैक मोड। यह फीचर वीडियो प्लेबैक के लिए इस्तेमाल होने वाला एक मल्टी विंडो फीचर है। इस फीचर का इस्तेमाल करके यूज़र किसी वीडियो को कॉर्नर में पिन कर सकता है और वीडियो देखते हुए दूसरे ऐप्स को इस्तेमाल करने के साथ ही ब्राउज़िंग भी कर सकता है। ऐसा करने से वीडियो प्लेबैक पर कोई असर नहीं पड़ता।
अगले हफ्ते से मिलेंगे दोनों फीचर्स
ट्विटर पर सीक बटन और पिक्चर-इन-पिक्चर प्लेबैक मोड अगले हफ्ते से मिलेंगे। दोनों फीचर्स के बारे में एलन ने एक ट्विटर यूज़र को रिप्लाई करते हुए जानकारी दी।