Twitter DMs Encryption
एलन ने हाल ही में जानकारी देते हुए बताया कि इस महीने के अंत तक ट्विटर पर एक नया फीचर लॉन्च किया जाएगा। ट्विटर पर डायरेक्ट मैसेजिंग के लिए इस महीने के अंत तक इन्क्रिप्शन फीचर शुरू किया जाएगा। इस फीचर की मदद से ट्विटर पर डायरेक्ट मैसेजिंग को ज़्यादा सेफ बनाया जा सकेगा। इन्क्रिप्शन से ट्विटर पर दो यूज़र्स के बीच होने वाले मेसेजेस को और कोई नहीं देख सकेगा।
एलन ने किया चौंकाने वाला खुलासा
एलन ने एक चौंका देने वाला खुलासा करते हुए बताया कि उनके ट्विटर को टेकओवर करने से पहले अमरीका (United States Of America) की खुफिया जांच एजेंसियों (Intel Agencies) के पास ट्विटर पर लोगों के प्राइवेट डायरेक्ट मैसेजेस का पूरा एक्सेस था। अमरीकी खुफिया जांच एजेंसियाँ किसी भी व्यक्ति के ट्विटर मैसेजेस को देख सकती थी। एलन का यह खुलासा बहुत ही बड़ा और चौंका देने वाला है। एलन के अनुसार उनके ट्विटर को खरीदने के बाद अमरीकी जांच एजेंसियों से ट्विटर पर यूज़र्स के प्राइवेट डायरेक्ट मैसेजेस देखने का एक्सेस छीन लिया गया।