Twitter Bird की हुई वापसी
ट्विटर के लोगो के तौर पर अब Doge को हटा दिया गया है। इसकी जगह एक बार फिर से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के ऑफिशियल और ओरिजिनल बर्ड लोगो ने ले ली है। ट्विटर का ब्लू बर्ड (Twitter Blue Bird) लोगो शुरू से ही ट्विटर का लोगो है। इसे अमरीका (United States of America) के पूर्व बास्केटबॉल खिलाड़ी लैरी बर्ड (Larry Bird) के नाम पर रखा गया था।
Twitter Verified ने हटाएं 4.2 लाख लेगेसी अकाउंट्स, जल्द हो सकता है लेगेसी ब्लू टिक का अंत
क्यों बदला था Elon ने Twitter का लोगो? एलन ने ट्विटर के ब्लू बर्ड लोगो को किस वजह से बदला था, इस बात की उन्होंने कोई जानकारी नहीं दी। हालांकि कुछ लोगों का मानना है कि एलन ने सिर्फ मज़ाक के तौर पर ट्विटर के ब्लू बर्ड लोगो को हटाकर Doge मीम लोगो लगा दिया था। एलन ने इस बारे में कुछ मीम्स भी अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर की थी।
एलन ने जब ट्विटर को खरीदा भी नहीं था, तब एक यूज़र ने उन्हें ट्विटर को खरीद कर Doge को उसका लोगो बनाने के लिए सुझाव दिया था। एलन ने उस कंवर्शेशन का स्क्रीनशॉट भी शेयर किया है।
कुछ लोगों का यह भी मानना है कि डॉजकॉइन के इंवेस्टर्स ने एलन के खिलाफ जो मुकदमा कर रखा है, उसी से ध्यान भटकाने के लिए एलन ने ट्विटर के लोगो को कुछ समय के लिए बदल दिया था।