ट्विटर का नया फीचर टि्वटर अपने यूजर्स के लिए जो नया फीचर लाने वाला है, उस फीचर में यूजर्स के पास सुविधा होगी कि वह अपने टि्वटर अकाउंट को गूगल अकाउंट के साथ अटैच कर सकता है। इसके लिए उसको उसी गूगल अकाउंट से अटैच करना पड़ेगा जो पहले से ही फोन में लॉगिन हो रखा है।
बता दें कि ट्विटर ये सुविधा अपने आने वाले बीटा वर्जन में देने की घोषणा कर चुका है। ट्विटर ने बताया है कि अभी फिलहाल वह एंड्रॉयड यूजर के लिए यह भी चला रहा है। बाद में यह फीचर आईओएस प्लेटफार्म के लिए भी जाने की तैयारी कर रहा है।
कौनसे वर्जन पर होगी यह सुविधा ट्विटर अपने 9.3.0-beta0.4 वर्जन पर यह सुविधा यूजर्स को उपलब्ध कराने जा रहा है। जो अभी तक केवल एंड्रॉयड यूजर्स के लिए ही होगी। साथ ही ट्विटर ने कहा है कि वह जल्द ही आईएसओ के लिए भी यह फीचर लाने वाला है।
गौरतलब है कि तमाम सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म समय-समय पर अपने यूजर्स को नए फीचर्स देकर उन्हें सक्रिय बनाए रखने की जुगत में भिड़े रहते हैं। इससे पहले ट्विटर डिसलाइक बटन लाने को लेकर भी घोषणा कर चुका है।