यह भी पढ़ें
OnePlus 6T और OnePlus 6 में कौन है बेहतर, लेने से पहले पढ़ें रिव्यू
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, Twitter अपने ‘लाइक’ बटन फीचर को जल्द ही हटा सकता है। बता दें कि इस खबर के फैलते ही यूजर्स काफी निराश हो गये है। उनका कहना है कि इस फीचर के हट जाने के बाद हमारे पास सिर्फ कम्युनिकेशन और रीट्विट करने का ही ऑप्शन बचेगा। यह भी पढ़ें
4,249 की कीमत में Micromax ने लॉन्च किया 2 smartphone, 3 नवंबर को पहली सेल
बता दें कि Twitter ने लाइक फईचर को तीन साल ( 2015) पहले यूजर्स के लिए पेश किया था लाइक फीचर को तीन साल पहले लाया था। दरअसल, खबर है कि Twitter के CEO जैक डॉर्सी को ट्विटर का लाइक बटन नहीं पसंद है, जिसके चलते उन्होंने इसे बंद करने का आदेश जारी किया है। फिलहाल इस फीचर को कब बंद किया जाएगा इसकी कोई अधिकारिक जानकारी नहीं है। लेकिन माना जा रहा है कि कंपनी इसपर काम कर रही है और इसकी जगह किसी ओर फीचर को एड करने की तैयारी में है। वहीं कंपनी के वाइस प्रेजिडेंट ब्रैंडन बॉरमैन का कहना है कि लाइक बटन को तुरंत नहीं हटाया जाएगा। गौरतलब है कि ट्विटर पर लाइक बटन को 2015 में लॉन्च किया गया था। इस फीचर के जरिए लोग किसी बारे में किए गए ट्वीट पर अपना समर्थन देने के लिए करते हैं। बता दें कि इन दिनों सोशल मीडिया साइट्स अपने फीचर्स में कई तरह के बदलाव कर रहे हैं ताकि यूजर्स को किसी प्रकार की दिक्कत न हो।