क्या है सालाना प्लान?
ट्विटर ब्लू के सालाना प्लान के लिए सिर्फ 84 डॉलर्स (6,836 रुपये) खर्च करने होंगे। ट्विटर ब्लू का सालाना प्लान मंथली प्लान से किफायती है। एक महीने में ट्विटर वेब के लिए 8 डॉलर के हिसाब से साल के 96 डॉलर्स का खर्चा, तो ट्विटर आइओस पर 132 डॉलर्स का खर्चा आएगा। ऐसे में ट्विटर ब्लू की सर्विस का सालाना सब्सक्रिप्शन लेना इसके मंथली सब्सक्रिप्शन से एक साल में ज़्यादा किफायती रहेगा।
Twitter पर ब्लॉक हुए थर्ड पार्टी ऐप्स, यूज़र्स को हुई परेशानी
कहाँ मिलेगा यह प्लान? ट्विटर ब्लू का सालाना प्लान फिलहाल सभी देशों में लॉन्च नहीं किया गया है। फिलहाल इसे सिर्फ अमरीका (United States of America), कनाडा (Canada), यूके (UK), जापान (Japan), ऑस्ट्रेलिया (Australia) और न्यूज़ीलैण्ड (New Zealand) में ही लॉन्च किया गया है। आगे जाकर इस सर्विस को दूसरे देशों में भी लॉन्च किया जा सकता है।
क्या फायदे मिलेंगे?
ट्विटर ब्लू में यूज़र्स को कई फायदे मिलेंगे। इन फीचर्स में वैरिफिकेशन के बाद ब्लू चेकमार्क, आपके ट्वीट्स और रिप्लाईस को प्रायोरिटी, ट्वीट्स एडिट करने की सुविधा, 1080p क्वालिटी के लंबे वीडियो अपलोड करने की सुविधा, रीडर मोड, सर्च और मेंशन में प्रायोरिटी रैंकिंग, स्कैम, स्पैम, बॉट्स की कम विज़िबिलिटी और कम Ads शामिल हैं। समय के साथ इस सर्विस में दूसरे फीचर्स और अपग्रेड्स भी शामिल किए जा सकते हैं।