Amazon Prime Lite: का सबसे सस्ता एक साल वाला प्लान लांच, बस फायदे ही फायदे
गौरतलब है कि कंपनी ने पहली बार साल 2018 में Android पर कॉल रिकॉर्डिंग पेश की थी, यह तब प्रीमियम यूजर्स तक सीमित था लेकिन तीन साल बाद सभी यूजर्स के लिए इसे शुरू तो किया था लेकिन साल 2022 में, ट्रूकॉलर को इस फीचर को बंद कर दिया था। बताया जा रहा है कि Google ने Accessibility API के लिए थर्ड-पार्टी एक्सेस को ब्लॉक कर दिया था, यह वही एपीआई है जिस पर ऐप कॉल-रिकॉर्डिंग कार्यक्षमता के लिए निर्भर थे। इस दफा ट्रूकॉलर ने यह क्लाउड टेलीफोनी सर्विस के डेडिकेटेड कॉल रिकॉर्डिंग लाइन को यूज करके किया है।
Twitter के मालिक Elon Musk को लगा 2000 करोड़ का झटका, जानें क्या है वजह…!
इसका मतलब ये है कि कॉल रिकॉर्डिंग क्लाउड पर की जाती है और कॉल कटते के बाद, आप इसे फोन पर प्राप्त करते हैं। ट्रूकॉलर ने क्लियर किया है कि वह क्लाउड पर कोई कॉल रिकॉर्डिंग डेटा स्टोर नहीं करेगा, सब कुछ डिवाइस पर रहेगा। जैसे ही कॉल रिकॉर्डिंग शुरू होगी, कॉल रिसीव करने वाले को एक बीप की आवाज आएगी, इससे ये पता चलता है कि कॉल रिकॉर्ड की जा रही है।
WhatsApp के बदले जबरदस्त फीचर्स देख खुशी से उछल पड़े यूजर्स
Android यूजर्स ट्रूकॉलर ऐप के जरिये कॉल रिकॉर्ड कर सकते हैं. इसके लिए ऐप में जाएं और dialer ओपन करें, यहां एक डेडिकेटेड कॉल रिकॉर्डिंग बटन पर टैप करें कोई दूसरा डायलर ऐप चाहते हैं तो उसे यूज कर सकते हैं।