airtel के 23 रुपये वाले प्लान की बात करें तो इस पैक में यूजर्स को डेटा का लाभ नहीं मिलेगा, लेकिन 28 दिनों की वैधता के साथ 23 रुपये का फुल टॉक टाइम मिलेगा। अगर लोकल मैसेज करते हैं तो आपको 1 रुपया चार्ज करना पड़ेगा और वहीं STD मैसेज के लिए 1.5 रुपये चुकाने पड़ेंगे।
Airtel के 29 रुपये वाले प्लान में ग्राहकों को 28 दिनों की वैधता मिलेगी। इसके अलावा इस प्लान में 520 MB डेटा का भी लाभ यूजर्स को मिलेगा। गौरतलब है कि ये एयरटेल का सबसे सस्ता डेटा प्लान है। हालांकि इसमें टॉक टाइम का लाभ यूजर्स को नहीं मिलेगा।
5000mah बैटरी के साथ Vivo U20 आज भारत में होगा लॉन्च, जानिए कीमत व स्पेसिफिकेशन्स
कंपनी ने 35 रुपये वाला डेटा प्लान भी पेश किया है जिसकी वैधता 28 दिनों की है और इसमें 26.66 रुपये का टॉक टाइम मिलेगा। साथ ही 100 MB डेटा का भी लाभ मिलेगा। इस प्लान को यूजर्स एयरटेल ऐप ( Airtel App ) या फिर कंपनी की ऑफिसियल साइट से खरीद सकते हैं।
एयरटेल का 48 रुपये वाला डेटा प्लान 28 दिनों की वैधता के साथ है, जिसमें यूजर्स को 3GB डेटा का लाभ मिलेगा। यानी 48 रुपये के इस डाटा प्लान से आप एक पूरी मूवी डाउनलोड करके देख सकते हैं।
65 रुपये वाले एयरटेल के प्लान में यूजर्स को 165 रुपये का टॉक टाइम मिलेगा। इसके अलावा इस पैक में यूजर्स को 200MB डाटा भी मिलेगा। हालांकि इसमें फ्री मैसेज का लाभ नहीं मिलेगा। इस प्लान में Local/STD/LL के लिए 60 पैसे प्रति मिनट वसुले जाएंगे।
गौरतलब है कि 1 दिसंबर 2019 से फास्टैग (FASTag) अनिवार्य कर दिया गया है। इसके तहत टोल प्लाजा पर पेमेंट करने पर NHAI कैशबैक भी ऑफर कर रही है। फास्टैग से पेमेंट करने पर 2.5 प्रतिशत कैशबैक मिलेगा। अब एयरटेल पेमेंट बैंक ने भी नेशनल पेमेंट्स कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) और इंडियन हाइवेज मैनेजमेंट कंपनी लिमिटेड के साथ हाथ मिलाया है।