भारत में Zoom App को अब तक 5 करोड़ बार डाउनलोड किया जा चुका है। इसकी खासियत ये है कि इस ऐप के फ्री वर्जन कॉल में भी 100 लोगों को जोड़ा जा सकता है। इतना ही नहीं, App में वन-टू-वन मीटिंग और 40 मिनट की ग्रुप कॉलिंग की सुविधा भी मिलती है। ऑफिस के अलावा यूजर्स इस ऐप का इस्तेमाल पर्सनल कॉल के लिए भी कर सकते हैं। अगर आप भी इस ऐप का इस्तेमाल करना चाहते हैं तो आज ही गूगल प्ले स्टोर ( Google Play Store ) से डाउनलोड करें और एक साथ परिवार व दोस्त से वीडियो चैट करें।
BSNL ने दो नया Prepaid प्लान किया लॉन्च, 500GB डेटा का मिलेगा लाभ
हाल ही में Vice की टेक ब्रांच Motherboard के रिसर्च से पता चला है कि Zoom की iOS ऐप यूजर का एनालिटिकल डाटा Facebook को दे रही है। अगर आपका फेसबुक पर अकाउंट नहीं है फिर भी जूम आपका डेटा शेयर कर रही है। Zoom इस डेटा में आपने ऐप कब ओपन किया गया है, आपके डिवाइस और लोकेशन की जानकारी, फोन नेटवर्क और एनालिटिकल डेटा को शेयर किया जा रहा है।