आपको बता दें ओडिशा, बिहार और पश्चिम बंगाल समेत 13 राज्यों के होटल मालिकों ने निर्णय लिया है कि वह 15 जनवरी से ऑनलाइन बुकिंग पोर्टल मेक माई ट्रिप और गो आइबिबो पर की गई किसी भी बुकिंग को नहीं मानेंगे। ऐसा इस लिए है क्योंकि होटल मालिकों के अनुसार ऑनलाइन बुकिंग करने वाले पोर्टल बड़े होटल्स चेन से सिर्फ 8 से 10 प्रतिशत ही कमीशन लेते हैं जबकि कुछ होटलों के मालिकों से 45 प्रतिशत तक का कमीशन लेते हैं। इसे देखते हुए अब उत्तर, पश्चिम और दक्षिण भारत के होटल एसोसिएशन भी इस तरह का निर्णय लेने वाले हैं।
HRAO के पूर्वी क्षेत्र के अध्यक्ष जे के मोहंती ने कहा कि 26 दिसंबर को आयोजित HRAO के आम निकाय में सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया है। होटल मालिकों और मेक माई ट्रिप और गो आइबिबो के बीच कमीशन को लेकर काफी लंबे समय से विवाद चल रहा है। क्योंकि जहां एक ओर रूम बुकिंग पर होटल मालिक पोर्टल्स को 15 फीसदी से ज्यादा का कमीशन नहीं देना चाहते वहीं ये पोर्टल होटलों से 22 फीसदी तक का कमीशन मांग रहे हैं। इस वजह से होटल मालिकों को काफी नुकसान उठाना पड़ता है।