scriptकंपनी ने किया Google Plus बंद करने का ऐलान, इस वजह से लिया गया बड़ा फैसला | The company announced the closure of Google Plus | Patrika News
ऐप वर्ल्ड

कंपनी ने किया Google Plus बंद करने का ऐलान, इस वजह से लिया गया बड़ा फैसला

यह कदम इस लिए उठाया जा रहा है क्योंकि पांच लाख यूजर के अकाउंट में संभावित बग पाया गया है जो उनका डेटा पब्लिक कर सकता है।

Oct 09, 2018 / 12:08 pm

Vishal Upadhayay

Google

कंपनी ने किया Google Plus बंद करने का ऐलान, इस वजह से लिया गया बड़ा फैसला

नई दिल्ली: Google के सोशल नेटवर्क google plus को बंद करने का ऐलान किया गया है। यह कदम इस लिए उठाया जा रहा है क्योंकि पांच लाख यूजर के अकाउंट में संभावित बग पाया गया है जो उनका डेटा पब्लिक कर सकता है। कंपनी ने जानकारी दी है कि पिछले 2 साल से एक बग इनके सिस्टम में था जिसके बारे में इन्हें जानकारी नहीं थी। जिसकी वजह से पांच लाख लोगों के अकाउंट में निजी डाटा में सेंध लगाई गई थी। इसी वजह से कंपनी अब इस प्लैटफॉर्म को बंद करने जा रही है।
यह भी पढ़ें

Vivo V9 Pro की पहली सेल आज, मिले रहा शानदार ऑफर और बंपर डिस्काउंट

गूगल के एक प्रवक्ता ने गूगल प्लस को बंद करने के कारण को उजागर किया है। उन्होंने कहा कि गूगल प्लस को बनाने से लेकर प्रबंधन में काफी चुनौतियां थी जिसे ग्राहकों के आशा के अनुरूप तैयार किया गया था, लेकिन इसका कम इस्तेमाल किया जाता था। दिग्गज इंटरनेट कंपनी ने कहा कि उपभोक्ताओं के लिए गूगल प्लस का सूर्यास्त हो गया है। इस सोशल नेटवर्किंग साइट को फेसबुक को चुनौती देने के लिए तैयार किया गया था लेकिन यह इसमें विफल रहा। इसे बंद करने का यह भी एक कारण हो सकता है।
यह भी पढ़ें

Oneplus 6 पर अब तक का सबसे बड़ा डिस्काउंट, आज से उठाएं फायदा

गूगल प्लस को साल 2011 में लॉन्च किया गया था। हालांकि, इस प्लैटफॉर्म को अभी केवल यूजर्स के लिए बंद किया जा रहा है। लेकिन एंटरप्राइज यूजर्स के लिए यह पहले की तरह चालू रहेगा। मीडिया रिपोर्ट की माने तो गूगल ने अभी सिर्फ सिक्योरिटी कारणों का हवाला दिया है। इससे आगे कंपनी ने इस बग को लेकर किसी भी तरह की जानकारी नहीं दी है।गौरतलब है कि आज कंपनी अपने लेटेस्ट स्मार्टफोन Google Pixel 3 औरPixel 3XL को न्यू-यॉर्क में लॉन्च करेगी।

Hindi News / Gadgets / Apps / कंपनी ने किया Google Plus बंद करने का ऐलान, इस वजह से लिया गया बड़ा फैसला

ट्रेंडिंग वीडियो