गूगल के एक प्रवक्ता ने गूगल प्लस को बंद करने के कारण को उजागर किया है। उन्होंने कहा कि गूगल प्लस को बनाने से लेकर प्रबंधन में काफी चुनौतियां थी जिसे ग्राहकों के आशा के अनुरूप तैयार किया गया था, लेकिन इसका कम इस्तेमाल किया जाता था। दिग्गज इंटरनेट कंपनी ने कहा कि उपभोक्ताओं के लिए गूगल प्लस का सूर्यास्त हो गया है। इस सोशल नेटवर्किंग साइट को फेसबुक को चुनौती देने के लिए तैयार किया गया था लेकिन यह इसमें विफल रहा। इसे बंद करने का यह भी एक कारण हो सकता है।
गूगल प्लस को साल 2011 में लॉन्च किया गया था। हालांकि, इस प्लैटफॉर्म को अभी केवल यूजर्स के लिए बंद किया जा रहा है। लेकिन एंटरप्राइज यूजर्स के लिए यह पहले की तरह चालू रहेगा। मीडिया रिपोर्ट की माने तो गूगल ने अभी सिर्फ सिक्योरिटी कारणों का हवाला दिया है। इससे आगे कंपनी ने इस बग को लेकर किसी भी तरह की जानकारी नहीं दी है।गौरतलब है कि आज कंपनी अपने लेटेस्ट स्मार्टफोन Google Pixel 3 औरPixel 3XL को न्यू-यॉर्क में लॉन्च करेगी।