यह भी पढ़े – Whatsapp के विरोध के बीच बढ़ी Telegram की पाॅपुलैरिटी, 72 घंटे में जुड़े इतने मिलियन नए यूजर्स टेलीग्राम पर वन-टू-वन वीडियो कॉल के साथ ही ग्रुप वीडियो कॉल भी की जा सकती है। पहले टेलीग्राम पर ग्रुप वीडियो कॉल की लिमिट सिर्फ 30 लोगों तक थी। यानि कि एक बार में सिर्फ 30 लोग ही एक वीडियो कॉल को ज्वाॅइन कर सकते थे। पर टेलीग्राम ऐप के लेटेस्ट अपडेट ने यूज़र्स को एक नया और काम का फीचर उपलब्ध कराया है। इस नए फीचर की मदद से अब टेलीग्राम की वीडियो कॉल लिमिट 30 लोगों से बढ़कर 1000 लोग हो गई है। यानि कि अब 1000 लोग टेलीग्राम की वीडियो कॉल का हिस्सा बन सकेंगे।
क्या है टेलीग्राम का यह नया फीचर टेलीग्राम के लेटेस्ट अपडेट में कई नए फीचर्स शामिल हैं। इन्हीं में से एक फीचर Telegram Group Video Call 2.0 है। इस फीचर के ज़रिए अब 1000 लोग किसी भी ग्रुप वीडियो कॉल को ज्वाॅइन कर सकेंगे। इसमें 30 यूज़र्स अपने कैमरे से वीडियो ब्रॉडकास्ट और स्क्रीन शेयर कर सकेंगे और अन्य सभी यूज़र्स उस वीडियो कॉल का हिस्सा बनकर ब्रॉडकास्टिंग को देख सकेंगे।
यह भी पढ़े – टेलीग्राम ने स्क्रीन शेयरिंग, ग्रुप वीडियो कॉलिंग सहित ये एडवांस्ड फीचर्स किए लॉन्च नए वीडियो कॉल फीचर के फायदे टेलीग्राम के इस नए फीचर से ग्रुप वीडियो कॉल की लिमिट 1000 यूज़र्स होने ले अनेक फायदे हैं। आइए उनपर एक नज़र डालते हैं।