ऐप वर्ल्ड

अब Telegram पर भेज सकेंगे एनिमेशन वाले इमोजी और साइलेंट मैसेज

Telegram पर जुड़े दो नए फीचर्स
बिना किसी को परेशान किए भेज सकेंगे साइलेंट मैसेज

Aug 11, 2019 / 12:36 pm

Vishal Upadhayay

नई दिल्ली: इंस्टेंट मैसेजिंग और वॉयस ओवर आईपी सर्विस टेलीग्राम ( Telegram ) ने अपने प्लेटफॉर्म पर नए फीचर्स को एड किया है। नए फीचर के जरिए यूजर अब किसी को भी सायलेंट मैसेज भेज सकते हैं। इसके अलावा एनिमेटेड इमोजी को भी प्लेटफॉर्म पर जोड़ा गया है जिसकी मदद से यूजर्स बिना किसी वर्ड टाइप के ही अपने भाव को प्रकट कर सकते हैं। आइए विस्तार से जानते हैं साइलेंट मैसेज भेजने के तरीके और इससे से मिलने वाले फायदे के बारे में…

यह भी पढ़ें

Realme का 64MP क्वॉड कैमरा सेटअप वाला स्मार्टफोन अगले महीने हो सकता है लॉन्च, जानें क्या है ख़ास

ऐसे भेजे साइलेंट मैसेज

अगर आप किसी को साइलेंट मैसेज भेजना चाहते हैं तो आपको पहले मैसेज टाइप करना होगा। इसके बाद सेंड बटम को कुछ समय तक होल्ड करके रखना होगा जिसके बाद वहां आपको ( send without sound ) का ऑप्शन मिलेगा। इसके बाद आप बिना किसी साउंड के मैसेज भेज सकते हैं। साइलेंट मैसेज भेजने की क्षमता का मतलब है, अगर यूजर किसी को संदेश देना चाहता है, लेकिन चाहता है कि उनका डिवाइस आवाज न करे, तो वे अब साउंड के बिना मैसेज भेजने का विकल्प चुन सकता है। इसका मतलब यह है कि जिस व्यक्ति को यह संदेश गया है, यदि वह मीटिंग में हो या सो रहा हो तो उसे यह संदेश केवल डिस्प्ले में दिखेगा, लेकिन इसके आने का पता उसे आवाज के माध्यम से नहीं चलेगा।

यह भी पढ़ें

BSNL ने अपने 1,699 रुपये वाले प्लान में किया बदलाव, अब मिलेगी 455 दिनों की वैलिडिटी

वीडियो थम्बनेल्स और टाइमस्टेंप्स फीचर्स

दूसरा नया फीचर है, वीडियो थम्बनेल्स और टाइमस्टेंप्स। जब आप वीडियो के माध्यम से स्क्रब करेंगे, यह आप को थम्बनेल दिखाएगा, जिससे आप को पता चलेगा कि आप वीडियो पर कहा पर हैं। इसके अलावा, यदि आप टाइमस्टेंप एक मैसेज के साथ जोड़ते हैं, तो टाइमस्टेंप पर क्लिक करने के साथ ही आप जोड़े गए वीडियो के सटीक स्थान पर पहुंच जाएंगे।”

Hindi News / Gadgets / Apps / अब Telegram पर भेज सकेंगे एनिमेशन वाले इमोजी और साइलेंट मैसेज

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.