इंडिपेंडेंट रिसर्चर अहमद हसन का दावा है कि टेलीग्राम में एक फीचर की मदद से यूजर की लोकेषन का पता लगाया जा सकता है। बता दें कि टेलीग्राम में पीपल नियरबाय के नाम से एक फीचर आता है। इस फीचर के जरिए एक यूजर अपने आसपास मौजूद अनजान टेलीग्राम यूजर्स को भी मैसेज भेज सकता है।
बता दें कि पीपल नीयरबाय फीचर एक एरिया में मौजूद यूजर्स को लोकल ग्रुप बनाने की सुविधा देता है। रिसर्चर अहमद हसन की रिपोर्ट के अनुसार, हैकर्स इस फीचर की मदद से यूजर्स को निशाना बना सकते हैं। उनका कहना है कि हैकर्स फर्जी लोकेशन का इस्तेमाल कर इस तरह के लोकल ग्रुप्स में घुसपैठ कर सकते हैं और फेक बिटकॉइन इनवेस्टमेंट, हैंकिंग टूल्स और सोशल सिक्योरिटी नंबर्स बेचने की कोशिश करते हैं। साथ ही हसन का कहना है कि हैकर्स एक साथ दो अकाउंट्स में फेक एड्रेस का इस्तेमाल करे किसी अन्य टेलीग्राम यूजर की सही लोकेशन का भी पता लगा सकते हैं।
टेलीग्राम एप पिछले कुछ समय में काफी पॉपुलर हो गया है। रिपोर्ट के अनुसार, टेलीग्राम के दुनियाभर में करीब 50 करोड़ एक्टिव यूजर्स हैं। अगर आप भी टेलीग्राम एप का इस्तेमाल कर रहे हैं और उपरोक्त समस्या से बचना चाहते हैं तो इस एप में मेक मायसेल्फ वीजिबल ऑप्शन को बंद करके रखें। इसके पीपल नियरबाय फीचर का भी इस्तेमाल न करें। बता दें कि इस फीचर को कंपनी ने जून 2019 में शुरू किया था और पिछले साल फरवरी में अपडेट किया था।