यह भी पढ़ें
2 महीने के लिए फ्री में मिलेगा हाई स्पीड ब्रॉडबैंड प्लान, करना होगा ये काम
नंबर बदलने का यह है कारण मीडिया रिपोर्ट की माने तो दिल्ली में हुए बैठक के दौरान दूरसंचार विभाग के अधिकारियों ने कहा कि अब 10 अंकों के लेवल में नए मोबाइल नंबर नहीं जारी किए जा सकते हैं। क्योंकि दिन प्रतिदिन मोबाइल इस्तेमाल करने वालो की संख्या बढ़ते जा रही है। ऐसे में 10 से अधिक अंकों की सीरीज शुरू की जानी चाहिए और आने वाले समय में सभी मोबाइल नंबरों की संख्या 13 अंकों की कर देनी चाहिए। दूरसंचार विभाग के मुताबिक, मोबाइल नंबर की नई सीरीज आने से सभी टेलिकॉम ऑपरेटरों को अपना सिस्टम अपडेट करना होगा। इसे लेकर सभी सर्कल के टेलिकॉम कंपनियों को आदेश जारी किए जा चुके हैं। वहीं भारत संचार निगम लिमिटेड के वरिष्ठ अधिकारी के मुताबिक, दिसंबर 2018 तक पुराने नंबर भी इस प्रक्रिया के तहत अपडेट होंगे। लेकिन अभी तक यह निर्णेय नहीं लिया गया है कि वर्तमान में चल रहे नंबरों को किस तरह अपडेट किया जाएगा। यह प्रक्रिया अक्टूबर से शुरू कि जाएगी और 31 दिसंबर तक पूरी कर ली जाएगी। साथ ही अधिकारी यह तय नहीं कर पा रहे हैं कि अतिरिक्त 3 डिजिट को पुराने नंबरों में आगेे की तरफ जोड़ा जाए या पीछे की तरफ।
यह भी पढ़ें
Honor 7X की कीमत में हुई भारी कटौती, देखें अब कितने में मिल रहा ये Phone
मीडिया रिपोर्ट की माने तो वर्तमान में 10 अंकों के हिसाब से मोबाइल सॉफ्टवेयर को तैयार किया गया है। वहीं आने वाले समय में 13 अंकों के हिसाब से मोबाइल सॉफ्टवेयर को अपडेट किया जाएगा जिससे यूज़र्स को कॉलिंग के दौरान कोई दिक्कत ना हो। आपको जानकारी दे दें कि ऐसा पहली बार नहीं हो रहा जब दूरसंचार मंत्रालय ने इस तरह का फैसला लिया है। इससे पहलेे भी नवंबर 2002 में देश के सभी टोलीफोन नंबरों के आगे 2 लगा दिया गया था।