ऐप वर्ल्ड

अपने WhatsApp अकाउंट को ऐसे करें सिक्योर

WhatsApp ने सिक्योरिटी फीचर के लिए फिंगरप्रिंट और फेस अनलॉक को जोड़ा है।

Mar 11, 2019 / 12:56 pm

Vishal Upadhayay

अपने WhatsApp अकाउंट को ऐसे करें सिक्योर

नई दिल्ली: Facebook के मैसेजिंग ऐप WhatsApp ने हाल में ही अपने प्लेटफॉर्म पर कमाल का फीचर जोड़ा है। इस नए फीचर की मदद से यूजर्स अपने व्हाट्सएप के मैसेज को प्राइवेट रख सकते हैं। कंपनी ने सिक्योरिटी फीचर के लिए फिंगरप्रिंट और फेस अनलॉक को जोड़ा है। व्हाट्सएप के प्राइवेसी सेटिंग्स में एक महीने पहले Require Touch ID नाम का नया विकल्प एड किया गया है। अगर आप भी इस नए फीचर के इस्तेमाल के बारे में नहीं जानते हैं तो कोई बात नहीं। क्योंकि आज हम आपको इस फीचर के इस्तेमाल के बारे में बताने जा रहे हैं।
यह भी पढ़ें

Vodafone अपने नए पोस्टपेड यूजर्स को मुफ्त में दे रहा Zomato Gold का सब्सक्रिप्शन, ऐसे उठाएं फायदा

इस नए सिक्योरिटी फीचर का इस्तेमाल अभी सिर्फ IOS यूजर्स ही कर सकते हैं। अगर आपके पास iPhone X से पहले का मॉडल है तो आपको फिॆगरप्रिंट या पासकोड का विकल्प मिलेगा। यह फीचर IOS 8 या इससे ऊपर के वर्जन को सपोर्ट करेगा। वहीं, अगर आप iPhone X से उपर के मॉडल का इस्तेमाल कर रहे हैं तो फेस अनलॉक विकल्प का फायदा उठा सकते हैं।
यह भी पढ़ें

ये हैं 10,000 रुपये से कम में आने वाले 5 बेहतर स्मार्टफोन, फीचर्स में देते हैं महंगे फोन्स को टक्कर

नीचे दिए गए इन स्टेप्स को फॉलो कर करें नए सिक्योरिटी फीचर का इस्तेमाल

1. सबसे पहले आपको अपना व्हाट्सएप ओपन करना है औऱ सेटिंग्स ऑप्शन पर जाना होगा।

2. सेटिंग्स ऑप्शन पर जाने के बाद आपको अकाउंट पर टैप करना होगा।
3. टैप करने के बाद आप प्राइवेसी को सेलेक्ट करें।

4. अब आप सिक्योरिटी पर क्लिक करें।

5. इतना करने के बाद आपके फोन का व्हाट्सएप अकाउंट फिंगरप्रिंट सेंसर और फेस अनलॉक से सिक्योर हो जाएगा।
यह भी पढ़ें

Free में मिल रहा Redmi note 7 pro स्मार्टफोन, दमदार बैटरी के साथ 48MP कैमरे से है लैस

Hindi News / Gadgets / Apps / अपने WhatsApp अकाउंट को ऐसे करें सिक्योर

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.