ऐप वर्ल्ड

Whatsapp चैट को अब कर सकते हैं कोड , बस डाउनलोड करें ये ऐप

आज हम आपको बताएंगे कि Whatsapp पर अपने चैट को कैसे सुरक्षित रख सकते हैं।

Apr 23, 2018 / 11:46 am

Vineeta Vashisth

नई दिल्ली: आज-कल सभी लोग अपने स्मार्टफोन में Whatsapp तो यूज़ करते ही होंगे। इस ऐप की मदद से आप सभी अपने दोस्तों और रिश्तेदारों से बात करते हैं, और कई बार ऐसा भी होता कि आप इस ऐप पर सीक्रेट बातें भी करते होंगे जिन्हें आप किसी और को नहीं दिखाना चाहते हैं लेकिन कई बार आपके फोन में लॉक खुला रह जाता है ऐसे में आपके दोस्त या रिश्तेदार आपके इस चैट को पढ़ सकते हैं ऐसे में आपको अब घबराने की ज़रुरत नहीं है और आप अब अपनी चैट को बिलकुल सुरक्षित बना सकते हैं।
यह भी पढ़ें- OnePlus 6 का आज से रजिस्ट्रेशन शुरू, यहां जानिए कीमत

अपने Whatsapp चैट को सुरक्षित बनाने के लिए आपको बस गूगल प्ले स्टोर से एक मामूली सा ऐप अपने स्मार्टफोन में डाउनलोड करना पड़ेगा और फिर आप कोड में अपने दोस्तों या रिश्तेदारों से बातचीत कर सकते हैं। इसके लिए सबसे पहले आपको गूगल प्ले स्टोर में जाकर सर्च के ऑप्शन में ‘टेक्स्ट कन्वर्ट डीकोडर स्टाइलिश टेक्स्ट’ ऐप को सर्च करना पड़ेगा इसके बाद आप इसे अपने फोन में डाउनलोड कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें

सबसे कम कीमत के साथ Tecno का फेस अनलॉक फीचर वाला स्मार्टफोन भारत में लॉन्च

टेक्स्ट को कोड में कर सकते हैं कन्वर्ट

इस ऐप को इंस्टाल करने के बाद आपको अपने टेक्स्ट को कोड में कन्वर्ट करने का ऑप्शन मिलता है इसके बाद आप इस टेक्स्ट को अपने दोस्तों को भेज सकते हैं, लेकिन इसके साथ शर्त यह है कि सामने वाले व्यक्ति के स्मार्टफोन में भी ये ऐप होना चाहिए तभी वो इन कोड्स को समझ पाएगा नहीं तो कोई भी शख्स इसे देखकर कन्फ्यूज़ हो सकता है। अगर सामने वाले व्यक्ति के फोन में भी ये ऐप है तो वो जो भी कोड भेजता है उसे भी आप टेक्स्ट में कन्वर्ट करके आसानी से समझ सकते हैं।
इस ऐप की ख़ास बात यह है कि इसे डाउनलोड करने के बाद आपकी चित पूरी तरह से सुरक्षित हो जाती है और फिर आपके अलावा कोई भी व्यक्ति इस सीक्रेट चैट को पढ़ नहीं सकता है। इस चैट को समझने के लिए किसी भी व्यक्ति के फोन में ये ऐप होने बेहद ज़रूरी है।

Hindi News / Gadgets / Apps / Whatsapp चैट को अब कर सकते हैं कोड , बस डाउनलोड करें ये ऐप

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.