15 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Alert/Whatsapp Scam: Verification Code के जरिए हो रहा बड़ा फ्रॉड, हो जाए सावधान

Alert/Whatsapp Scam: Verification Code दूसरे को नहीं करें शेयर Whatsapp के फेक मैसेज से रहे सावधान

2 min read
Google source verification
Scammers Pose as WhatsApp Technical Team to Steal Verification Code

Scammers Pose as WhatsApp Technical Team to Steal Verification Code

नई दिल्ली। दुनियाभर में Whatsapp का इस्तेमाल किया जाता है, लेकिन इन दिनों लॉकडाउन के चलते हैकर्स व्हाट्सऐप यूजर्स को टारगेट कर रहे हैं और यूजर्स के अकाउंट को हैक करने के लिए फेक मैसेज सेंड करके verification code मांग रहे हैं। इसकी जानकारी WABetaInfo ने ट्वीट के जरिए दी है। उन्होंने एक Whatsapp Scam से जुड़ा एक ट्वीट साझा करते लिए यूजर्स को सावधान रहने के लिए कहा है। चलिए विस्तार से इस पूरे स्कैम ( whatsapp verification code ) के बारे में आपको समझाते हैं जिससे की आप ऐसी गलती करने से बच सकें।

WABetaInfo अक्सर यूजर्स को व्हाट्सऐप के नए फीचर्स और अपडेट के बारे में बताते रहता हैं ताकि ऐप को इस्तेमाल करने में किसी तरह की दिक्कत न आए। ऐसे में एक बार फिर यूजर्स का ध्यान रखते हुए WABetaInfo ने अपने ट्वीट अकाउंट पर इस नए स्कैम के बारे में बताते हुए एक यूजर का ट्वीट शेयर किया है। इस ट्वीट में Dario Navarro नाम के एक व्हाट्सऐप यूजर ने उस मैसेज का स्क्रीनशॉट शेयर जो स्पैनिश भाषा में लिखा हुआ है और इसमें छह नंबर वाला वेरिफिकेशन कोड सेंड करने के लिए कहा जा रहा है जो मैसेज में आया है।

Inverter AC vs Normal AC: जानें कौन सी एसी खरीदना चाहिए जो बचाएगा बिजली बिल

Youtube की तरह Instagram पर वीडियो शेयर करके घर बैठे करें कमाई, जानें कैसे

बता दें कि कंपनी की ओर से वेरिफेकशन कोड यूजर की पहचान करने और नए डिवाइस में व्हाट्सऐप अकाउंट को बनाने के दौरान पूछा जाता है। ताकि यूजर्स के अकाउंट का गलत इस्तेमाल न हो सके। ध्यान रहे कि व्हाट्सऐप ऐप की तरफ से यूजर्स को डायरेक्ट कोई मैसेज नहीं सेंड किया जाता है। अगर आपके पास भी इस तरह का कोई मैसेज आता है तो गलती से भी अपना वेरिफेकशन कोड दूसरे को शेयर न करें।