ऐप वर्ल्ड

Amazon से 1,000 रुपये में खरीदें AI इलेक्ट्रिक बाइक

1,000 रुपये देकर Amazon India से खरीद सकते हैं बाइक
अभी तक 2,500 से ज्यादा Revolt RV 400 ऑल-इलेक्ट्रिक बाइक बुक

 

Jul 12, 2019 / 11:50 am

Pratima Tripathi

Amazon से 1,000 रुपये में खरीद सकते हैं AI इलेक्ट्रिक बाइक

नई दिल्ली: ई कॉमर्स साइट अमेजन ( Amazon ) से हर कोई शॉपिंग करना पसंद करता है फिर वो घर से जुड़ा सामान हो, फैशन प्रोडक्ट हो या गैजेट्स ही क्यों न हो। लेकिन क्या आपको पता है कि अमेजन से बाइक भी खरीद सकते हैं। सुनने में जरा अजीब लग रहा होगा, लेकिन सच है कि मात्र 1,000 रुपये देकर Amazon India से देश की पहली AI बाइक खरीद सकते हैं।

इस साल 18 जून को भारत में Revolt RV 400 ऑल-इलेक्ट्रिक बाइक लॉन्च की गयी थी और इसकी बुकिंग 5 जुलाई से अमेजन पर शुरू कर दी गयी है। अभी तक इसकी 2,500 से ज्यादा बुकिंग हो चुकी है। अगर आप दिल्ली और पुणे से हैं तो मात्र 1000 रुपए में बाइक बुक कर सकते हैं। फिलहाल बाइक के कीमत का खुलासा नहीं किया गया है, लेकिन अगर फीचर्स को ध्यान में रखें तो कंपनी इसकी कीमत 1.50 लाख रुपये के करीब रख सकती है।

यह भी पढ़ें

855 रुपये में आज Redmi K20 और Redmi K20 Pro खरीदने का मौका, जानिए फीचर्स

Revolt RV 400 की खासियत

इस बाइक को एक बार फुल चार्ज करके 156 किलोमीटर बिना किसी दिक्कत के दूरी तय कर सकते है। इस बाइक को 15 एम्पियर के सॉकेट में प्लग इन करके भी चार्ज किया जा सकता है। इसकी बैटरी फुल चार्ज होने के लिए करीब 4 घंटे का समय लेती है। इतना ही इसकी बैटरी चेंज भी कर सकते हैं। Revolt RV 400 में कई नई तकनीक का इस्तेमाल किया गया है। इस बाइक में 4G सिम लगाकर अपने मोबाइक को बाइक से कनेक्ट कर सकते हैं। इसके अलावा इसमें आर्टिफिशियल एग्जॉस्ट यानी की साइलेंसर भी लगाया गया है, जिससे आप अपने मोबाइल के जरिए अपने पसंद का साउंड दे सकते हैं। बता दें कि ये देश की पहली AI-enabled बाइक है, जिसमें आर्टिफिशियल एग्जॉस्ट सिस्टम दिया गया है।

Hindi News / Gadgets / Apps / Amazon से 1,000 रुपये में खरीदें AI इलेक्ट्रिक बाइक

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.