scriptWhatsapp में आई सबसे बड़ी दिक्कत, आपके निजी मैसेज को पढ़ने के अलावा किया जा सकता है ये कांड | Problem you can get in Whatsapp, anyone edit your message | Patrika News
ऐप वर्ल्ड

Whatsapp में आई सबसे बड़ी दिक्कत, आपके निजी मैसेज को पढ़ने के अलावा किया जा सकता है ये कांड

आपके निजी Whatsapp मैसेज को कोई दूसरा पढ़ सकता है और उसमें कुछ बदलाव करके किसी को भी अपके नाम से सेंड कर सकता है।

Aug 09, 2018 / 12:42 pm

Vishal Upadhayay

whatsapp

Whatsapp में आई सबसे बड़ी दिक्कत, आपके निजी मैसेज को पढ़ने के अलावा किया जा सकता है ये कांड

नई दिल्ली: अब व्हाट्सएप के सिक्योरिटी पर सवाल खड़ा हो गया है। आपको बता दें आपके निजी व्हाट्सएप मैसेज को कोई दूसरा पढ़ सकता है और उसमें कुछ बदलाव करके किसी को भी अपके नाम से सेंड कर सकता है। इसका खुलासा इजरायल की सिक्योरिटी फर्म के कुछ शोधकर्ताओं ने किया है। उनका दावा है कि व्हट्सएप में एक बग है जिसके जरिए किसी के भी व्हाट्सएप मैसेज को एडिट (बदला) किया जा सकता है।
यह भी पढ़ें

Jio को टक्कर देगा BSNL का 9 रुपये वाला प्लान, अनलिमिटेड कॉलिंग के अलावा मिलेंगे ये बड़े फायदे

सिक्योरिटी फर्म के कुछ शोधकर्ताओं का कहना है कि हैकर्स व्हट्सएप के इस बग का फायदा गलत कामों के लिए उठा सकते हैं। वहीं, हैकर्स चाहें तो ग्रुप में अापके द्वारा भेजे गए मैसेज को एडिट कर सकते हैं और फिर उसे किसी के भी नाम से भेजकर आपको गुमराह कर सकते हैं। साफ शब्दों में कहा जाए तो व्हाट्सएम अकाउंट में आए किसी के भी मैसेज को एेडिट कर किसी अन्य शख्स को किसी के भी नाम सेे भेजा जा सकता है।
यह भी पढ़ें

Xiaomi Mi A2 स्मार्टफोन भारत में हुआ लॉन्च, 2,200 रुपये कैशबैक के अलावा मिल रहा है ये बड़ा फायदा

आपको बता दें व्हट्सएप के जरिए फैल रहे फैक ख़बरों को देखते हुए सरकार ने इसपर जल्द से जल्द लगाम लगाने के लिए कड़े कदम उठाने को कहा है। इस बाद व्हाट्सएप ने मैसेज फॉरवर्ड करने की सीमा तय की है जिसके तहत एक ही मैसेज को एक बार में आप 5 से ज्यादा ग्रुप में शेेयर नहीं कर सकते हैं। व्हट्सएप के इस नए नियम से फेक ख़बरों को फैलने से कुछ हद तक रोका जा सकता है। लेकिन, अब देखते हैं कि इस नए दिक्कत को कंपनी कब तक ठीक करती है।

Hindi News / Gadgets / Apps / Whatsapp में आई सबसे बड़ी दिक्कत, आपके निजी मैसेज को पढ़ने के अलावा किया जा सकता है ये कांड

ट्रेंडिंग वीडियो