ऐप वर्ल्ड

पेटीएम देगा आपके वैक्सीन स्लॉट की जानकारी, ऐसे में मिलेगा आपको अलर्ट

पेटीएम के फाउंडर विजय शेखर शर्मा ने ट्वीट कर जानकारी देते हुए कहा कि पेटीएम यूजर्स को अपने एरिया में वैक्सीनेशन के लिए नए स्लॉट उपलब्ध होने पर अलर्ट मिल जााएगा।

May 06, 2021 / 03:43 pm

Saurabh Sharma

,,

नई दिल्ली। डिजिटल पेमेंट ऐप पेटीएम ने Paytm Vaccine Slot Finder नाम से नया टूल लॉन्च करने का ऐलान किया है। जो आपको आपके कोविड वैक्सीन स्लॉट सर्च करने में मददगार साबित होगा। पेटीएम के फाउंडर विजय शेखर शर्मा ने ट्वीट कर जानकारी देते हुए कहा कि पेटीएम यूजर्स को अपने एरिया में वैक्सीनेशन के लिए नए स्लॉट उपलब्ध होने पर अलर्ट मिल जााएगा।

https://twitter.com/Paytm?ref_src=twsrc%5Etfw

विजय शेखर शर्मा ने आज यानी गुरुवार को ट्वीट किया और इस नए टूल के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि कंपनी कोविड वैक्सीन स्लॉट के लिए एक नया टूल लांच करने जा रही है जिससे यूजर्स अपने स्लॉट को देख पाएंगे। इस टूल के जरिए यूजर्स को उनके एरिया में नए स्लॉट उपलब्ध होने पर अलर्ट भी मिल जाएगा। इसके अलावा नए स्लॉट ओपन होने पर Paytm Chat के माध्यम से रियल-टाइम अवेलेबिलिटी और अलर्ट भी यूजर्स को मिलते रहेंगे।

https://twitter.com/Paytm?ref_src=twsrc%5Etfw

पेटीएम के अनुसार कंपनी रियल-टाइम में देशभर में उपलब्ध वैक्सीन स्लॉट को ट्रैक करने का काम कर रही है। Paytm Vaccine Slot Finder के माध्यम से यूजर्स नए वैक्सीन स्लॉट ओपन होने पर स्लॉट बुक कर सकते हैं और इंस्टेंट अलर्ट पा सकते हैं।

Hindi News / Gadgets / Apps / पेटीएम देगा आपके वैक्सीन स्लॉट की जानकारी, ऐसे में मिलेगा आपको अलर्ट

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.