इस सर्विस के तहत यूजर्स मोबाइल रिचार्ज, मूवी टिकट, ट्रेन टिकट और हवाई टिकट भी कर सकते हैं। इसके बाद वह अगले महीने इस राशि का भुगतान करेंगे। हालांकि कंपनी ने अभी इस सर्विस को सिर्फ कुछ चुनिंदा यूजर्स के लिए ही पेश किया है। रिपोर्ट की माने तो इस सर्विस का फायदा बाकि यूजर्स भी जल्द उठा सकेंगे। कंपनी की इस पोस्टपेड सर्विस का लाभ उठाते हुए यूजर्स 60,000 रुपये तक जितनी भी राशि खर्च करते हैं कंपनी उसका बिल अगले महीने एक तारीख को भेजेगी। इसके बाद यूजर्स को इस राशि का भुगतान महीने की 7 तारीख को करना होगा।
पेटीएम की यह नई सर्विस के लिए अभी टेस्टिंग की जा रही है जिसे जल्द ही साइट पर उपलब्ध करा दिया जाएगा। इस सुविधा का लाभ उठाने के लिए यूजर्स को बस अपने पेटीएम ऐप पर लॉगइन करना होगा और इस नई पोस्टपेड सर्विस के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा। इसके बाद यूजर्स इस सर्विस से जुड़ी सभी चीजों का फायदा उठा सकते हैं। हालांकि, इस सर्विस को पहले चुनिंदा यूजर्स के लिए ही उपलब्ध कराया जाएगा।