कैसे करें Passport Seva ऐप का इस्तेमाल? 1. सबसे पहले आपको अपने स्मार्टफोन में पासपोर्ट सेवा ऐप डाउनलोड कर इंस्टॉल करना होगा।
2. इसके बाद आपको अपने पासपोर्ट ऑफिस का चुनाव कर निजी जानकारी भरनी होगी।
3. अब आपको पासपोर्ट एप्लीकेशन फॉर्म को भरकर सबमिट करना होगा।
4. इसके बाद आपके दिए गए एड्रेस पर पुलिस वैरिफिकेशन की जाएेगी।
5. अगर आपका पुलिस वैरिफिकेशन सफलतापूर्वक हो जाता है तो आपका पासपोर्ट आपके एड्रेस पर पहुंच जाएगा।
विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने ऐप की जानकारी देते हुए पासपोर्ट बनवाने में कई तरह की दिक्कों का जिक्र करते हुए उन्हें खत्म करने की भी घोषणा की। इनमें मैरेज सर्टिफिकेट से लेकर जन्मतिथी की मुश्किलों को भी आसान करने की बात कही गई है। उन्होंने कहा ‘नियमों का सरलीकरण किया गया है और आम नागरिक को सुविधा देनेे वाले नियम बनाए गए हैं।’
Passport Seva ऐप के अलावा 289 पासपोर्ट रजिस्ट्रेशन सेंटर्स की भी घोषणा की गई है। इससे कोई भी व्यक्ति अब भारत के किसी भी कोने से बड़ी आसानी से पासपोर्ट अप्लाई कर सकता है।