scriptइस ऐप के जरिए अब घर बैठेे बनवाएं Passport, नहीं काटने पड़ेंगे Office के चक्कर | Passport Seva App: how you can get a passport from anywhere in India | Patrika News
ऐप वर्ल्ड

इस ऐप के जरिए अब घर बैठेे बनवाएं Passport, नहीं काटने पड़ेंगे Office के चक्कर

अब कोई भी व्यक्ति अपने स्मार्टफोन के जरिए इस ऐप का इस्तेमाल कर सकता है। इस ऐप को एप्पल ऐप स्टोर और गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है।

Jun 27, 2018 / 12:23 pm

Vishal Upadhayay

passport

इस ऐप के जरिए अब घर बैठेे बनवाएं Passport, नहीं काटने पड़ेंगे Office के चक्कर

नई दिल्ली: भारत की विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने मंगलवार को Passport Seva ऐप लॉन्च किया है। इस नए ऐप के जरिए अब यूज़र्स देश के किसी भी क्षेत्र से पासपोर्ट अपलाई कर सकेंगे। साथ ही इससे यूज़र्स पासपोर्ट एप्लीकेशन का प्रोसेस आसानी से कर पाएंगे। अब कोई भी व्यक्ति अपने स्मार्टफोन के जरिए इस ऐप का इस्तेमाल कर सकता है। इस ऐप को एप्पल ऐप स्टोर और गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है।
यह भी पढ़ें

सेल के लिए तैयार Xiaomi का ये ड्यूल कैमरेे वाला स्मार्टफोन, साथ में मिलेंगे ये आॅफर्स

कैसे करें Passport Seva ऐप का इस्तेमाल?

1. सबसे पहले आपको अपने स्मार्टफोन में पासपोर्ट सेवा ऐप डाउनलोड कर इंस्टॉल करना होगा।

2. इसके बाद आपको अपने पासपोर्ट ऑफिस का चुनाव कर निजी जानकारी भरनी होगी।
3. अब आपको पासपोर्ट एप्लीकेशन फॉर्म को भरकर सबमिट करना होगा।

4. इसके बाद आपके दिए गए एड्रेस पर पुलिस वैरिफिकेशन की जाएेगी।

5. अगर आपका पुलिस वैरिफिकेशन सफलतापूर्वक हो जाता है तो आपका पासपोर्ट आपके एड्रेस पर पहुंच जाएगा।
यह भी पढ़ें

गर्मियों के मौसम में राहत देगी ये ख़बर, भारी डिस्काउंट पर यहां मिल रहा AC और फ्रिज

विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने ऐप की जानकारी देते हुए पासपोर्ट बनवाने में कई तरह की दिक्कों का जिक्र करते हुए उन्हें खत्म करने की भी घोषणा की। इनमें मैरेज सर्टिफिकेट से लेकर जन्मतिथी की मुश्किलों को भी आसान करने की बात कही गई है। उन्होंने कहा ‘नियमों का सरलीकरण किया गया है और आम नागरिक को सुविधा देनेे वाले नियम बनाए गए हैं।’
यह भी पढ़ें

यहां पर 3 हजार में खरीद सकते हैं लाखों के फ्रिज, इन्हें खरीदने के लिए रोज उमड़ती है भारी भीड़

Passport Seva ऐप के अलावा 289 पासपोर्ट रजिस्ट्रेशन सेंटर्स की भी घोषणा की गई है। इससे कोई भी व्यक्ति अब भारत के किसी भी कोने से बड़ी आसानी से पासपोर्ट अप्लाई कर सकता है।

Hindi News / Gadgets / Apps / इस ऐप के जरिए अब घर बैठेे बनवाएं Passport, नहीं काटने पड़ेंगे Office के चक्कर

ट्रेंडिंग वीडियो