ई-चालान भुगतान की मदद से लोगों का काफी समय बचेगा। इसकी मदद से आप घर बैठे यातायात चालान का भुगतान कर सकेंगे। वहीं, इससे यातायात पुलिस को भी काफी मदद मिलेगी। अब इस सुविधा की शुरुआत नोएडा में होनी की वजह से दिल्ली एनसीआर में यात्रा करने वालें लोगों को काफी मदद मिलेगी। कंपनी के एक अधिकारी की माने तो पेटीएम पर अब तक यातायात निकायों के लिए 20 लाख से ज्यादा ट्रांज़ेक्शन प्रोसैस किया जा चुका है। वहीं, नोएडा में सर्विस की शुरुआत के बाद कंपनी ने साल के अंत तक 30 लाख से अधिक चालान भुगतान का लक्ष्य रखा है।
पेटीएम के अलावा ट्रैफिक पुलिस की वेबसाइट पर भी जा कर ऑनलाइन यातायात चालान का भुगतान किया जा सकता है। एक बार जब आप वेबसाइट ओपन करेंगे तो आपको ऑनलाइन पेमेंट का ऑप्शन दिखाई देगा। इस ऑप्शन पर क्लिक कर आप नाम, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी और दिए गए ब्लॉक को भर कर आसानी से पेमेंट कर सकते हैं। इस तरह आप पुलिस स्टोशन या कोर्ट के कई चक्कर काटने से बच सकते हैं।