ऐप वर्ल्ड

हिंदी भाषा में लॉन्च किया गया Quora, भारतीय यूजर्स को मिलेगा फायदा

कोरा एक ऐसा प्लेटफॉर्म है जहां पर आप आसानी से किसी भी विषय की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

Jun 01, 2018 / 03:02 pm

Vineet Singh

हिंदी भाषा में लॉन्च किया गया Quora, भारतीय यूजर्स को मिलेगा फायदा

नई दिल्ली: जाने माने इन्फॉर्मेशन शेयरिंग प्लेटफॉर्म कोरा Quora को यूज करने वाले लोगों के लिए एक अच्छी खबर आयी है। दरअसल अब आप कोरा को हिंदी में इस्तेमाल कर सकते हैं। कोरा एक ऐसा प्लेटफॉर्म है जहां पर आप आसानी से किसी भी विषय की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। आपको बता दें कि कोरा को साल 2009 में लॉन्च किया गया था।
दुनियाभर में लगभग 20 करोड़ लोग कोरा का इस्तेमाल करते हैं और समय-समय पर इससे जानकारियां लेते रहते हैं। अगर आपको भी किसी से जानकारी साझा करनी हो तो कोरा एक बेहतरीन विकल्प साबित हो सकता है। बता दें कि अब कोरा का नया वर्जन हिंदी में लॉन्च किया जा चुका है।
बता दें कि कोरा इंडिया को कई यूजर्स ने हिंदी वर्जन लॉन्च करने की सलाह दी थी और इसी को देखते हुए कंपनी ने इसे हिंदी में लॉन्च करने का फैसला लिया है। आपको बता दें कि लाखों भारतीय कोरा का इस्तेमाल करते हैं ऐसे में इसका हिंदी वर्जन आ जाने से अब लोगों को और ज्यादा सहूलियत होगी।
यहां जानिए क्या है कोरा (Quora)

असल में कोरा एक पब्लिक प्लेटफॉर्म है जहां पर जा कर लोग अपनी उलझनों से संबंधित कोई भी सवाल पूछ सकते हैं। यहां पर काफी संख्या में लोग होते हैं जो आपके सवालों का जवाब देते हैं ऐसे में सवाल चाहे किसी भी विषय से जुड़ा हुआ हो इस प्लेटफॉर्म पर आप आसानी से उसका जवाब पा सकते हैं। इस प्लेटफॉर्म पर दुनियाभर के तमाम लोग एक्टिव होते हैं जिनसे आप बातचीत कर सकते हैं और उनके सामने अपने सवाल रख सकते हैं।
आपको बता दें कि कोरा को यूज करने वाले लोगों की संख्या तेजी से बढ़ती जा रही है। दरअसल यह एक यूजफुल प्लेटफॉर्म है इसीलिए इसपर लोग तेजी से जुड़ते जा रहे हैं। यहां पर जानकारियों से जुड़ा हुआ भण्डार मौजूद है और आप किसी भी सवाल जा जवाब बड़ी आसानी से प्राप्त कर सकते हैं।

Hindi News / Gadgets / Apps / हिंदी भाषा में लॉन्च किया गया Quora, भारतीय यूजर्स को मिलेगा फायदा

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.