यह भी पढ़ें
Redmi Note 7 और Note 7 Pro की फ्लैश सेल आज, मिलेगा 2,400 रुपये का कैशबैक
इस फीचर का इस्तेमाल करने के लिए Jio Tv ऐप को गूगल प्ले स्टोर में जाकर अपडेट करें और फिर ऐप के सेटिंग में जाकर पिक्चर- टू – पिक्चर फीचर को परमिशन दें। इसके बाद ये फीचर काम करने लगेगा और यूजर्स Jio Tv ऐप पर वीडियो देखने के साथ चैटिंग, ब्राउसिंग समेत दूसरे काम आसानी से कर सकते हैं। जैसे- अगर आप वीडियो देख रहे हैं और उस समय WhatsApp, फेसबुक या फिर इंस्टाग्राम से कोई मैसेज आ जाता है तो बिना ऐप से बाहर निकले रिप्लाई कर सकते हैं। यह भी पढ़ें
Vodafone ने 16 रुपये वाला प्लान किया लॉन्च, यूजर्स को मिलेगा 1GB डेटा
बता दें कि Reliance Jio की OTT सर्विस प्रोवाइडिंग ऐप Jio TV है, जिसे सिर्फ जियो यूजर्स इस्तेमाल कर सकते हैं। इस ऐप के जरिए 626 चैनल के करीब लाइव चैनल अपने स्मार्टफोन पर देख सकते हैं वो भी फ्री । इसके अलावा करीब 138HD चैनल्स भी इस ऐप पर देख सकते हैं। बता दें कि Reliance Jio प्राइम मेंबर्स को Jio Tv और Jio Cinema जैसी ऐप का फ्री एक्सेस मिलता है। हाल ही में जियो ने ILP लवर्स के लिए 251 रुपये वाला प्लान पेश किया है जो सिर्फ डेटा सेंट्रिक पैक है यानि इस प्लान में यूजर्स को कॉलिंग और एसएमएस का लाभ नहीं मिलेगा। इस पै की वैधता 51 दिनों की है और इसमें हर दिन यूजर को 2GB डेटा मिलेगा। डेटा लिमिट एक्सीड होने के बाद इंटरनेट की स्पीड 64Kbps हो जाएगी। यानी यूजर्स को कुल 102GB डेटा मिलता है।