अगर आप अभी तक गूगल मैप का इस्तेमाल करते होंगे तो अपने देखा होगा की इसपर आप ट्रैफिक का हाल बड़ी आसानी से जान सकते हैं साथ ही अगर किसी सड़क पर ज्यादा ट्रैफिक रहता है तो ये ऐप लाल रंग से उस सड़क को दिखाने लगता है और आपको समय-समय ट्रैफिक की सटीक जानकारी भी देता है। बता दें कि गूगल मैप का टू व्हीलर फीचर ऐसे लोगों ऐसे लोगों के काफी काम आएगा जो अक्सर ट्रैफिक की समस्या में फंस जाते हैं।
यह ऐप आपको ट्रैफिक के दौरान ऐसा रास्ता दिखाता है जिससे आप कम समय में सही लोकेशन पर पहुंच सकते हैं और आपको रास्ते में किसी भी तरह की कोई परेशानी भी नहीं होगी। बता दें कि इस फीचर में अब तक बस और ट्रेन रूट का ऑप्शन था, लेकिन अब इसमें टू-व्हीलर का ऑप्शन भी ऐड कर दिया गया है।
गूगल मैप के इस फीचर का इस्तेमाल करने के लिए आपको अपने एंड्राइड फोन को वर्जन v9.67.1 में अपडेट करना पड़ेगा और तब जाकर आप इस नए फीचर का इस्तेमाल कर पाएंगे। गूगल ने इस नए फीचर को मोटरसाइकल मोड नाम दिया है। यह फीचर बाइकर्स को ध्यान में रखकर बनाया गया है।
इस फीचर का इस्तेमाल करने के लिए आपको सबसे पहले अपनी करंट लोकेशन को सेलेक्ट करना पड़ता है इसके बाद आपको अपनी डेस्टिनेशन को सेट करना होता है फिर आपको नीचे दिखाई देने वाले कार, बाइक, बस और पैदल ऑप्शन से अपनी सुविधानुसार ऑप्शन चुनना है और बस फिर ये ऐप आपको लोकेशन तक पहुंचने का एस्टिमेट समय बताएगा।