अपने परीचितों और करीबियों को नए साल की बधाई क्रिएटिव तरीके से देने के लिए आप खुद भी न्यू ईयर के स्टीकर क्रिएट कर सकते हैं। हम आपको एक तरीका बताने जा रहे हैं, जिसके जरिए आप खुद न्यू ईयर के क्रिएटिव स्टीकर बना सकते हैं। इसके लिए आपको एक एप डाउनलोड करनी होगी। आप गूगल प्ले स्टोर में जाकर ’स्टीकर मेकर’ एप डाउनलोड करें। इस एप की मदद से आप दो मिनट में स्टीकर बना सकते हैं। इसके अलावा एक और एप है, जिसका नाम स्टीकर स्टूडियो’ है। स्टीकर बनाने के लिए आपको कुछ स्टेप्स फॉलो करने होंगे।
सबसे पहले आप गूगल प्ले स्टोर पर जाकर ’स्टीकर मेकर’ एप डाउनलोड करें। इसके बाद आप एप को खोलें और क्रिएट अ न्यू स्टीकर पैक पर क्लिक करें। इसके बाद आपसे उसमें स्टीकर पैक का नाम और ऑथर का नाम एंटर करने को कहा जाएगा। आप ऑथर नेम में अपना नाम डाल दें। इस एप में आप प्रत्येक पैक में 15 स्टीकर ही एड कर सकते हैं। खुद के स्टीकर बनाने के लिए आपको एक किसी भी एक बॉक्स पर टैप करना होगा। इसके बाद आपको कुछ ऑप्शन नजर आएंगे।
बॉक्स पर टैप करने के बाद आपको कुछ ऑप्शन नजर आएंगे। इनमें टेक फोटो, ओपन गैलेरी, सिलेक्ट फाइल और अन्य विकल्प दिखेंगे। आप ओपन गैलेरी पर टैप कर उन फोटोज से स्टीकर क्रिएट कर सकते हैं, जो आपके फोन की गैलेरी मे सेव हैं। इसके अलावा आप तुरंत अपनी फोटो क्लिक कर भी उसे स्टीकर में बदल सकते हैं। इसके अलावा आप फाइल मैनेजर में भी तस्वीरें सिलेक्ट कर सकते हैं।
जब आप फोन गैलेरी में जाकर फोटो सिलेक्ट करेंगे तो आपको फोटो को क्रॉप करने का ऑप्शन मिलेगा। आप चाहें तो खुद मैनुअली भी क्रॉप कर सकते हैं। इसके बाद आप इस फोटो में बॉर्डर लाइन भी जोड़ सकते हैं और फोटो के साथ मैसेज या टेक्स्ट भी लिख सकते हैं। इसके बाद आप सेव स्टीकर पर टैप करें। आपका स्टीकर बनकर सेव हो जाएगा।