यह भी पढ़ें
ईद के मौके पर BSNL ने लॉन्च किया नया प्लान
आखिर क्या है दिक्कत? गूगल ने कहा है कि उसके ब्राउजर क्रोम में एक नया बग डिटेक्ट किया गया है। वैसे तो यह बग नया नहीं है। यह पहले भी उपयोग में लिया जा चुका है और इसे डार्क वेब के जरिए लाखों डॉलर्स में बेचा गया है। गूगल ने खुद इस बात की पुष्टि की है कि वो इस बात से अवगत है कि जिन यूज़र्स का गूगल क्रोम अपडेट नहीं है वह इस बग से प्रभावित होंगे। और हो सकता है कि हैकर इस कमी का फायदा उठाकर यूजर का डेटा चोरी कर ले। डाटा चोरी होने का खतरा गूगल ने इस बात की पुष्टि करते हुए कहा है कि जिन यूज़र्स के डिवाइस में गूगल क्रोम (Google Chrome) ऐप अपडेटेड नही है तो मुमकिन हैं कि हैकर्स उस यूजर के डिवाइस से डाटा चोरी कर ले। इससे बचने के लिए यूजर्स को चाहिए कि वह अपने गूगल क्रोम को समय-समय पर अपडेट करते रहें जिससे कि ऐप में आने वाली कमियों का सुधार हो सके।
यह भी पढ़ें