फिलहाल मिस्टरबीस्ट्स के थ्रेड्स अकाउंट (Threads Account) पर 2.7 मिलियन से ज्यादा फॉलोअर्स हैं। जबकि, ट्विटर पर उनके 21 मिलियन (21 Million Twitter Followers) से ज्यादा फॉलोअर्स हैं। थ्रेड्स बुधवार को अमेरिका (US), भारत (India), ब्रिटेन (Britain), जापान (Japan) और ऑस्ट्रेलिया (Australia) सहित 100 से अधिक देशों में उपयोगकर्ताओं के लिए उपलब्ध हो गया है।
-आईएएनएस