ऐप वर्ल्ड

थ्रेड्स पर कुछ घंटों में ही इस शख्स के हुए वन मिलियन फॉलोअर्स, बना वल्र्ड रिकॉर्ड

US Youtuber MrBeast : लॉन्च के कुछ घंटे बाद ही अमेरिकी यूट्यूबर जिमी डोनाल्डसन उर्फ ‘मिस्टरबीस्ट’ थ्रेड्स (Threads) पर वन मिलियन फॉलोअर्स पाने वाले पहले व्यक्ति बन गए हैं।

Jul 08, 2023 / 11:46 am

जमील खान

US Youtuber MrBeast

US Youtuber MrBeast : लॉन्च के कुछ घंटे बाद ही अमेरिकी यूट्यूबर (US Youtuber) जिमी डोनाल्डसन (Jimi Donaldson) उर्फ ‘मिस्टरबीस्ट’ (MrBeast) थ्रेड्स (Threads) पर वन मिलियन फॉलोअर्स पाने वाले पहले व्यक्ति बन गए हैं। 25 वर्षीय यूट्यूबर ने ऐप के लिए साइन अप करने के कुछ ही घंटों बाद 6 जुलाई को सुबह 9:42 बजे (ईएसटी) पर वन मिलियन फॉलोअर्स (One Million Flollowers) हासिल कर लिए। मिस्टरबीस्ट (Mr Beast) ने इसके साथ ही गिनीज वल्र्ड रिकॉड्र्स (Guiness World Record) में भी जगह बनाई है। गिनीज World रिकॉड्र्स ने ट्विटर (Twitter) पर एक वीडियो में उस क्षण को दिखाया, जब मिस्टरबीस्ट के फॉलोअर्स वन मिलियन हो गए।

फिलहाल मिस्टरबीस्ट्स के थ्रेड्स अकाउंट (Threads Account) पर 2.7 मिलियन से ज्यादा फॉलोअर्स हैं। जबकि, ट्विटर पर उनके 21 मिलियन (21 Million Twitter Followers) से ज्यादा फॉलोअर्स हैं। थ्रेड्स बुधवार को अमेरिका (US), भारत (India), ब्रिटेन (Britain), जापान (Japan) और ऑस्ट्रेलिया (Australia) सहित 100 से अधिक देशों में उपयोगकर्ताओं के लिए उपलब्ध हो गया है।

-आईएएनएस

Hindi News / Gadgets / Apps / थ्रेड्स पर कुछ घंटों में ही इस शख्स के हुए वन मिलियन फॉलोअर्स, बना वल्र्ड रिकॉर्ड

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.