ऐप वर्ल्ड

बंद होगा ट्विटर! मेटा इस दिन लॉन्च करने जा रहा नया ऐप ‘थ्रेड्स’

एप्लिकेशन के लिए ऐप स्टोर लिस्टिंग के अनुसार, मेटा (Meta) के ट्विटर (Twitter) प्रतिद्वंद्वी इंस्टाग्राम थ्रेड्स (Instagram Threads) के गुरुवार को लॉन्च होने की उम्मीद है। मेटा ने कहा, थ्रेड्स इंस्टाग्राम के टेक्स्ट-बेस्ड कन्वर्सेशन ऐप के साथ और ज्यादा बोलें।

Jul 04, 2023 / 12:52 pm

जमील खान

Meta Threads

एप्लिकेशन के लिए ऐप स्टोर लिस्टिंग के अनुसार, मेटा (Meta) के ट्विटर (Twitter) प्रतिद्वंद्वी इंस्टाग्राम थ्रेड्स (Instagram Threads) के गुरुवार को लॉन्च होने की उम्मीद है। मेटा ने कहा, थ्रेड्स इंस्टाग्राम के टेक्स्ट-बेस्ड कन्वर्सेशन ऐप के साथ और ज्यादा बोलें। थ्रेड्स वह जगह है, जहां कम्युनिटीज ‘आज क्या आपके लिए महत्वपूर्ण हैं’ से लेकर ‘कल क्या ट्रेडिंग में होगा’ तक सभी टॉपिक पर चर्चा करने के लिए एक साथ आते हैं।

नए एप्लिकेशन के साथ, यूजर्स अपने पसंदीदा क्रिएटर्स और अन्य लोगों को फॉलो करने और उनसे सीधे जुडऩे में सक्षम होंगे। कंपनी के अनुसार, वे अपने आइडियाज, ओपिनियन और क्रिएटिविटी को दुनिया के साथ शेयर करने के लिए खुद के फॉलोअर्स बनाने में सक्षम होंगे। पिछले हफ्ते, मेटा का ट्विटर प्रतिद्वंद्वी थोड़े समय के लिए गूगल प्ले स्टोर पर दिखाई दिया।

जनवरी से, मेटा में “प्रोजेक्ट 92” (Project 92) नाम से थ्रेड्स को डेवलप किया जा रहा है। मेटा के चीफ प्रोडक्ट ऑफिसर क्रिस कॉक्स ने कहा था, हम उन क्रिएटर्स और पब्लिक फीगर्स से सुन रहे हैं जो एक ऐसा प्लेटफॉर्म बनाने में रुचि रखते हैं जो समझदारी से चलाया जाए, उनका मानना है कि वे वितरण के लिए भरोसा कर सकते हैं। कॉक्स ने कहा कि नया ऐप ट्विटर के प्रति हमारी प्रतिक्रिया होगा। यह एप्लिकेशन ट्विटर के मालिक एलन मस्क और मेटा के संस्थापक और सीईओ मार्क जुकरबर्ग के बीच प्रत्याशित टकराव का कारण है।

-आईएएनएस

Hindi News / Gadgets / Apps / बंद होगा ट्विटर! मेटा इस दिन लॉन्च करने जा रहा नया ऐप ‘थ्रेड्स’

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.