scriptआधार के इस नए फीचर से UIDAI नंबर रहेगा सेफ | Masked Aadhaar features will make safe your UIDAI number | Patrika News
ऐप वर्ल्ड

आधार के इस नए फीचर से UIDAI नंबर रहेगा सेफ

इस नए फीचर से केवल आधार की आखरी 8 डिजिट ही दिखाई देंगी। UIDAI द्वारा लॉन्च किए गए जिस आधार फीचर की हम बात कर रहे हैं उसका नाम ‘Masked Aadhaar’ रखा गया है।

Oct 28, 2018 / 04:46 pm

Vishal Upadhayay

card

आधार के इस नए फीचर से UIDAI नंबर रहेगा सेफ

नई दिल्ली: भारत में आधार कार्ड का डाटा सुरक्षित और महफूज रखना सरकार के लिए किसी चुनौती से कम नहीं है। हिन्दुस्तान में 100 करोड़ से अधिक लोगों के आधार कार्ड UIDAI यानी कि भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण द्वारा बनाकर जनता को जारी कर दिए गए हैं। आधार कार्ड की सुरक्षा को खास मद्देनजर रखते हुए UIDAI ने एक नया फीचर लॉन्च किया है। जिसमें आधार नंबर की पहली 8 डिजिट को आप छिपा सकते हैं। इस नए फीचर से केवल आधार की आखरी 8 डिजिट ही दिखाई देंगी। UIDAI द्वारा लॉन्च किए गए जिस आधार फीचर की हम बात कर रहे हैं उसका नाम ‘Masked Aadhaar’ रखा गया है।
यह भी पढ़ें

Flipkart Big Diwali सेल: इस बार मिलेगा पहले से ज्यादा डिस्काउंट का फायदा

UIDAI ने बताया कि यह आधार भी वैध ही माना जाएगा और कही इसका इस्तेमाल कहीं भी किया जा सकता है। अगर आप भी UIDAI के इस नए फीचर का लाभ उठाना चाहते हैं तो आपको UIDAI की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। नीचे दिए गए इन आसान स्टेप्स को फॉलो कर आप नए फीचर का फायदा उठा सकते हैं।
यह भी पढ़ें

100 रुपये में मिल रहा BSNL का 399 रुपये वाला प्लान, जानें कैसे

1. इसके लिए सबसे पहले आप uidai.gov.in पर जाएं।

2. Aadhaar Enrolment सेक्शन में जाकर डाउनलोड आधार पर क्लिक करें।

3. यहां आपको आधार कार्ड, वर्चुअल आधार कार्ड या एनरोलमेंट आईडी चुनना है जिसके बाद e-Aadhaar डाउनलोड किया जा सकता है।
4. यहां आपको सामान्य आधार पर जाना है और ‘Masked Aadhaar’ के ऑप्शन को चुनना है।

5. यहां अपना आधार कार्ड, वर्चुअल आधार कार्ड या एनरोलमेंट आईडी नबंर डालें।

6. इसके बाद अपनी जानकारी भरकर OTP के लिए रिक्वेस्ट करें।
7. आपके मोबाइल पर आए OTP को दर्ज करें और अपना Masked Aadhaar कार्ड डाउनलोड करें।

यह भी पढ़ें

Vivo के किसी भी स्मार्टफोन को खरीदने पर मिलेगा 100% का कैशबैक

Hindi News / Gadgets / Apps / आधार के इस नए फीचर से UIDAI नंबर रहेगा सेफ

ट्रेंडिंग वीडियो