Paytm के फायदे
पेटीएम देश का पहला डिजिटल पेमेंट ऐप है जिसे साल 2010 में लॉन्च किया गया, लेकिन इसे ऊचाई साल 2016 में नोट बंदी के बाद मिली। इस ऐप का साइज 36.04MB है और इसे 4.5 स्टार मिले हैं। इसका इस्तेमाल काफी आसान है। इसके लिए आपको अपने फोन में इस ऐप को डाउनलोड करना है और फिर आईडी क्रिएट करनी है। इसके लिए ऐप में अपना मोबाइल नंबर और ई-मेल आईडी एंटर करके वेरिफिकेशन करना होगा। इसकी खासियत ये है कि इसमें बैंक अकाउंट और वॉलेट का ऑप्शन दिया जाता है जो आपके डिजिटल पेमेंट को सुरक्षित बनाता है। यानी अगर आप बैंक अकाउंट से सीधा भुगतान नहीं करना चाहते हैं तो वॉलेट में रुपये डाल कर उससे पेमेंट कर सकते हैं।
कल OnePlus 8 सीरीज होगा लॉन्च, कलर-Price और Features आएं सामने, यहां देखें Live
PhonePe App का कैसे करें इस्तेमाल
PhonePe App भी पेटीएम की तरह डिजिटल पेमेंट ऐप है जिसका इस्तेमाल ऑनलाइन भुगतान के लिए किया जाता है। इसका साइट 30MB है और इसे भी 4.5 स्टार मिला है। Phonepe को फोन में डाउनलोड करें और उसमें नंबर को एंटर करें जो आपके बैंक अकाउंट से जुड़ा है। इसके बाद एक मजबूत पासवर्ड तैयार करें ताकि कोई आपके ऐप को हैक न कर सकें। इसके बाद आसानी से पैसा भेज सकते हैं।
Google Pay
गूगल प्ले ने का इस्तेमाल बिल्कुल फोन पे की तरह ही किया जाता है और ये यूजर्स की सुरक्षा का खास ध्यान देता है। गूगल पे भारत में काफी कम समय में पॉप्युलर हो गया है। इतना ही नहीं गूगल पे से लेनदेन करने पर यूजर्स को स्क्रैच कार्ड के रुप में गिफ्ट भी मिलता है। इस स्क्रैच कार्ड में मिलने वाली रकम सीधे गूगल पे से जुड़े आपके बैंक अकाउंट में भेजती है। इस ऐप की खासियत है कि इसमें एक से अधिक बैंक खाते जोड़ सकते हैं। हालांकि इसके लिए जरूरी है कि सभी बैंक अकाउंट में आपका एक ही मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड हो।
Bhim App का इस्तेमाल
Paytm, Google Pay और Phone Pe से तुलना करें तो इसके यूजर्स की संख्या इन ऐप्स की तुलना में आधी है। Bhim App को भारत सरकार द्वारा लॉन्च किया गया है और यूजर्स की ओर से 4.4 स्टार मिले हैं। भीम ऐप फिलहाल 12 भाषाओं में यूजर्स के लिए उपलब्ध है ताकि देश के हर हिस्से में लोगों अपनी भाषा में इसका इस्तेमाल कर सके और पैसे की लेन-ेदन कर सके।