ऐप वर्ल्ड

PM Modi ने स्पीच में इम्युनिटी बढ़ाने के लिए Ayush मंत्रालय का किया था जिक्र, अब वेबसाइट डाउन

PM Modi Speech on Lockdown 2.0: Ayush Ministry की Website Down
PM Modi ने स्पीच में किया था वेबसाइट का जिक्र

Apr 14, 2020 / 01:56 pm

Pratima Tripathi

Lockdown 2.0: Ayush Ministry Website Down

नई दिल्ली। देश में कोरोनावायरस के संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। इसके चलते पीएम नरेंद्र मोदी ने लॉकडाउन को 3 मई तक बढ़ाने का ऐलान किया है। इस दौरान पीएम मोदी ने कोरोनावायरस से बचने के लिए इम्युनिटी बढ़ाने के लिए कहा और इसके लिए Ayush मंत्रालय की वेबसाइट पर जाकर टिप्स लेने की सलाह दी। इसके थोड़ी ही देर बाद आयुष मंत्रालय की वेबसाइट डाउन हो गई, जो अभी तक है।

अगर आप भी पीएम मोदी की स्पीच के बाद आयुष मंत्रालय की वेबसाइट को सर्च करने का सोच रहे हैं तो थोड़ी देर रुक जाइए, क्योंकि वेबसाइट का URL (ayush.gov.in) सर्च करने पर ‘This site can’t be reached’ लिखा आ रहा है। इसके साथ ही मोबाइल पर भी आयुष मंत्रालय की वेबसाइट डाउन है।

सावधान! आसानी से आपका TikTok अकाउंट हो सकता है हैक

बता दें कि इस दौरान पीएम मोदी ने लोगों से अपने मोबाइल फोन में आरोग्य सेतु ऐप ( Arogya Setu App ) भी डाउनलोड करने की भी अपील की। Arogya Setu App को अब तक करीब 1 करोड़ से ज्यादा लोगों ने डाउनलोड किया है, लेकिन सरकार का लक्ष्य है कि ये हर भारतीय के स्मार्टफोन में डाउनलोड हो, जिससे की कोरोनावायरस के संपर्क में जाने से उन्हें रोका जा सके। इससे पहले ऐप डेवलपर्स ने भी अपना बयान जारी करते हुए कहा है कि ये ऐप तभी सटीक जानकारी देगा, जब इसे 50 फीसदी लोग डाउनलोड करेंगे।

संबंधित विषय:

Hindi News / Gadgets / Apps / PM Modi ने स्पीच में इम्युनिटी बढ़ाने के लिए Ayush मंत्रालय का किया था जिक्र, अब वेबसाइट डाउन

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.