यह भी पढ़े: लॉन्च हुआ शानदार फीचर्स वाला Asus Zenfone 5Z, प्री-बुकिंग पर मिलेगा 4 हजार का डिस्काउंट अक्सर उन लोगों में यह डर भी बना रहा है जो अपने फेसबुक अकाउंट को किसी दूसरे के डिवाइस पर लॉग इन करते हैं और लॉग आउट करना भूल जाते हैं। ऐसे में उनका अकाउंट हैक भी किया जा सकता है और उनकी प्राइवेसी पर भी खतरा बना होता है। नीचे दिए गए इन 5 टिप्स की मदद से आप फेसबुक पर अपनी लास्ट लोकेशन बड़ी आसानी से पता कर पाएंगे।
1. फेसबुक की लास्ट लोकेशन जानने के लिए आपको सबसे पहले अपने फेसबुक अकाउंट पर लॉग इन करना होगा। 2. इसके बाद आपको फेसबुक के सेटिंग्स में जाना होगा। 3. फेसबुक की सेटिंग्स पर जाने के बाद आपको जनरल सेटिंग्स दिखेगा।
4. अब आपको जनरल सेटिंग्स के नीचे दिख रहे सिक्योरिटी टैब पर क्लिक करना है। 5. यहां आपको एक ऑप्शन दिखेगा “Where you’re logged In” यह भी पढ़े:
ये Smartphone चलाते हैं तो हो जाएं सावधान, आपका फोन बर्बाद कर देगा ये वायरस इस ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपको अपनी लास्ट लोकेशन से लेकर आपने किस डिवाइस पर लॉग इन किया था, उसका IP एड्रेस तक सब कुछ आपको दिखेगा। यहां तक की आपने डेस्कटॉप पर लॉग इन किया था या फिर किसी स्मार्टफोन पर सबकी जानकारी आपको आसानी से मिल जाएगी।