ट्विटर पर एक पोस्ट में वाट्सऐप ने लिखा, “आपके धैर्य के लिए धन्यवाद, यह 45 मिनट लंबा था लेकिन हम वापस आ गए हैं! #WhatsAppDown वहीं, सेवाओं के ठीक होने की जानकारी देते हुए ट्विटर पर फेसबुक गेमिंग ने लिखा, “हमनें सेवाएं फिर से शुरू (रीस्टोर) कर दी हैं। अगर आपको लाइव होने में या फिर स्ट्रीम में कोई दिक्कत आ रही है, तो कृपया सपोर्ट से संपर्क करें या फिर स्ट्रीम से सीधे रिपोर्ट करें। सब्र रखने के लिए आपका शुक्रिया।”
आउटेज को लेकर ट्विटर पर कई यूजर्स ने आकर ट्वीट किए। आउटेज ट्रैकिंग वेबसाइट downdetector.com ने बाद में आउटेज की पुष्टि करते हुए कहा कि यह गड़बड़ी भारतीय समयानुसार रात 11 बजे के आसपास हुई थी।
एक साथ इन सारे प्रमुख प्लेटफॉर्म्स पर आई इस बड़ी परेशानी के पीछे कुछ जरूरी बातें हैं, जो आपको जाननी चाहिए। सिग्नल हुआ ग्रीन एन्क्रिप्टेड मैसेजिंग ऐप सिग्नल ने लिखा कि वाट्सऐप की सेवाओं में आई दिक्कत के बाद लोगों ने इसके ऐप को जमकर डाउनलोड किया। दरअसल, वाट्सऐप द्वारा अपनी नई गोपनीयता शर्तों (प्राइवेसी टर्म्स) को अपडेट करने के बाद इस साल की शुरुआत में सिग्नल ऐप के डाउनलोड में जमकर बढ़ोतरी देखने को मिली थी।
एक ट्वीट में सिग्नल ने लिखा, “सिग्नल रजिस्ट्रेशन जमकर हो रहे हैं: हम सभी का स्वागत करते हैं! हम वाट्सऐप आउटेज पर काम करने वाले लोगों के साथ एकजुट हैं! टेक उद्योग के बाहर के लोग कभी नहीं समझ पाएंगे कि जब कोई यह कहता है कि वे ‘कुछ वीकेंड डाउनटाइम उम्मीद कर रहे हैं’, तो यह कितना अजीब लगता है।”