प्राइवेसी
बता दें कि Clubhouse ऐप कोई नई ऐप नहीं है। इस ऐप को पिछले साल अप्रेल माह में लॉन्च किया गया था। इस ऐप की सबसे बड़ी खासियत इसकी प्राइवेसी है। यह ऐप किसी भी ऑडियो कन्वर्सेशन को स्टोर करके नहीं रखती है। फिलहाल यह ऐप सिर्फ आईफोन यूजर्स के लिए ही उपलब्ध है। यह अभी सिर्फ Apple के ऐप स्टोर पर ही उपलब्ध है। हालांकि बताया जा रहा है कि जल्द ही इसे Android यूजर्स के लिए भी जारी किया जाएगा।
बता दें कि Clubhouse ऐप कोई नई ऐप नहीं है। इस ऐप को पिछले साल अप्रेल माह में लॉन्च किया गया था। इस ऐप की सबसे बड़ी खासियत इसकी प्राइवेसी है। यह ऐप किसी भी ऑडियो कन्वर्सेशन को स्टोर करके नहीं रखती है। फिलहाल यह ऐप सिर्फ आईफोन यूजर्स के लिए ही उपलब्ध है। यह अभी सिर्फ Apple के ऐप स्टोर पर ही उपलब्ध है। हालांकि बताया जा रहा है कि जल्द ही इसे Android यूजर्स के लिए भी जारी किया जाएगा।
फिलहाल इन्वाइट बेस्ड है यह ऐप
बता दें कि क्लबहाउस फिलहाल इन्वाइट बेस्ड है। इसे सभी लोग इस्तेमाल नहीं कर सकते। अगर कोई इस ऐप को यूज कर रहा है तो वह अपने दोस्तों और जानकारों को यह ऐप यूज करने के लिए इन्वाइट कर सकता है। इसके बाद जिन्हें इन्वाइट मिला है, वे लोग इस ऐप को यूज कर सकते हैं।
बता दें कि क्लबहाउस फिलहाल इन्वाइट बेस्ड है। इसे सभी लोग इस्तेमाल नहीं कर सकते। अगर कोई इस ऐप को यूज कर रहा है तो वह अपने दोस्तों और जानकारों को यह ऐप यूज करने के लिए इन्वाइट कर सकता है। इसके बाद जिन्हें इन्वाइट मिला है, वे लोग इस ऐप को यूज कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें—कहीं आपके फोन में भी तो WhatsApp फेक वर्जन डाउनलोड नहीं है, पड़ सकते हैं बड़ी मुसीबत में ऐसे करें साइन इन
इन्वाइट मिलने के बाद इस ऐप को साइन इन करने के लिए यूजर्स को अपना नाम और मोबाइल नंबर देना होता है। इसके बाद क्लबहाउस की ओर से एक SMS मिलेगा, जो आपका Clubhouse के लिए इनविटेशन होगा इसके बाद मोबाइल नंबर से इस ऐप में साइन-इन कर सकते है। क्लबहाउस पर लॉगिन हो जाने के बाद आप किसी क्लब, व्यक्ति या किसी खास टॉपिक को फॉलो कर सकते है।
इन्वाइट मिलने के बाद इस ऐप को साइन इन करने के लिए यूजर्स को अपना नाम और मोबाइल नंबर देना होता है। इसके बाद क्लबहाउस की ओर से एक SMS मिलेगा, जो आपका Clubhouse के लिए इनविटेशन होगा इसके बाद मोबाइल नंबर से इस ऐप में साइन-इन कर सकते है। क्लबहाउस पर लॉगिन हो जाने के बाद आप किसी क्लब, व्यक्ति या किसी खास टॉपिक को फॉलो कर सकते है।
यह भी पढ़ें—क्या Mobile Apps गुप्त रूप से हमारी बातें सुनते हैं? सामने आया चौंकाने वाला मामला मॉडरेटर के पास रहता है रूम का कंट्रोल
इस ऐप में साइन इन करने के बाद यूजर्स किसी पहले से बने रूम में एंट्री ले सकते है और वहां हो रही बातचीत को सुन सकते है। इसके अलावा वहां दोस्तों या टॉपिक्स को फॉलो कर सकते है। उस ऑडियो चैट रूम का कंट्रोल चैट रूम के मॉडरेटर के पास रहता है। बता दे कि इस ऐप को अभी तक 24 लाख से अधिक बार डाउनलोड किया जा चुका है। जनवरी महीने में 13 लाख से ज्यादा बार डाउनलोड किया गया। वहीं भारत में इसे 12,000 से अधिक बार डाउनलोड किया जा चुका है।
इस ऐप में साइन इन करने के बाद यूजर्स किसी पहले से बने रूम में एंट्री ले सकते है और वहां हो रही बातचीत को सुन सकते है। इसके अलावा वहां दोस्तों या टॉपिक्स को फॉलो कर सकते है। उस ऑडियो चैट रूम का कंट्रोल चैट रूम के मॉडरेटर के पास रहता है। बता दे कि इस ऐप को अभी तक 24 लाख से अधिक बार डाउनलोड किया जा चुका है। जनवरी महीने में 13 लाख से ज्यादा बार डाउनलोड किया गया। वहीं भारत में इसे 12,000 से अधिक बार डाउनलोड किया जा चुका है।