आज का दौर टेक्नोलॉजी का दौर है, जहां लोगों के पास स्मार्टफोन होना आम बात हो गया है। स्मार्टफोन में मौजूद ऐप के जरिए लोग बहुत से ऐसे कार्य जिनके लिए बाहर जाना पड़ता था उन्हें घर बैठे ही कर सकते हैं। जी हां ऑनलाइन कई ऐसी ऐप्स मौजूद हैं, जिनके जरिए आप घर बैठे ही पैसा भी कमा सकते हैं और इसके लिए कोई खास मेहनत करने की भी जरूरत नहीं है। घर पर लोग खाली रहते हैं या अन्य लोग भी खाली समय में ऐप्स के जरिए पैसा कमा सकते हैं…
कीटू ( Keettoo ) आप आज ही अपने स्मार्टफोन में कीटू ऐप डाउनलोड कीजिए। जैसे ही आप ये ऐप अपना स्मार्टफोन में डाउनलोड करते हैं तो ये ऐप एड देखने के लिए नोटिफिकेशन भेजता है और एड देखने पर कीटू एकाउंट में 1 रुपये प्रति एड मिलता है। इस ऐप से पेटीएम और मोबिक्विक को जोड़ कर पैसे को कैश किया जा सकता है। ये ऐप अलग-अलग कंपनियों को एक एड प्लैटफॉर्म से जोड़ता है। इस ऐप में बहुत सी कंपनियों के एड दिखाए जाते हैं। इन एड को देखने पर यूजर को पैसे मिलते हैं।
एमसेंट ( mCent ) आप आज ही अपने स्मार्टफोन में एमसेंट ऐप को डाउनलोड कीजिए। इस ऐप को डाउनलोड करने के बाद कुछ टास्क करने होते हैं, जिनसे पैसे कमाए जा सकते हैं। वहीं इस ऐप को मित्रों के साथ रेफर करने पर पेटीएम कैश भी मिल सकता है। इस से कमाए गए पैसों रिचार्ज कर सकते हैं।
फोप ( Foap ) आप आज ही अपने स्मार्टफोन में इस फोप ऐप को डाउनलोड कीजिए। इस ऐप द्वारा आप फोन से क्लिक की गई फोटोज को बेचकर पैसा कमाया जा सकता है। जैसे ही आप कोई फोटो किसी व्यक्ति को बेचते हैं तो उसके लिए आपको 300-350 रुपये तक मिल सकते हैं। बाद में पैसों को Paypal अकाउंट ट्रांसफर में कर सकते हैं।