ऐप वर्ल्ड

अपने Whatsapp अकाउंट की प्राइवेसी को ऐसे रखें सुरक्षित, सामने वाले को नहीं लगेगी भनक

हमारे इस ट्रिक की मदद सेे आप प्लेटफॉर्म पर ऑनलाइन होते हुए भी ऑफलाइन दिखेंगे।

Jul 10, 2018 / 03:47 pm

Vishal Upadhayay

अपने Whatsapp अकाउंट की प्राइवेसी को ऐसे रखें सुरक्षित, सामने वाले को नहीं लगेगी भनक

नई दिल्ली: WhatsApp के जरिए फैल रही फेक ख़बरों के बीच हर कोेई यह ही सोच रहा है कि कैसे हम अपने प्राइवेसी को उजागर होने से रोक सकें। साथ ही कंपनी अक्सर अपनेे फीचर्स को अपडेट करती रहती है, जिसमें यूज़र्स की प्राइवेेसी सबसे अहम है। अगर आप भी मैसेजिंग ऐप व्हाट्सएप का इस्तेमाल करते हैं और अपना निजी डेटा छिपाने हुए दूसरों को ऑनलाइन होते हुए भी ऑफ लाइन दिखना चाहते हैं, तो चलिए हम आपको एक ट्रिक बताने जा रहे है। हमारे इस ट्रिक की मदद सेे आप प्लेटफॉर्म पर ऑनलाइन होते हुए भी ऑफलाइन दिखेंगे। साथ ही ब्लू टिक का झंझट भी खत्म हो जाएगा।
यह भी पढ़ें

Jio Giga Fiber: कीमत को लेकर हुआ बड़ा खुलासा, नवंबर में शुरू होगी सर्विस

ब्लू टिक और लास्ट सीन को ऐसे करें बंद

1. इसके लिए सबसे पहले अपको अपने व्हाट्सएप अकाउंट पर जाना होगा।

2. इसके बाद आप व्हाट्सएप की सेटिंग्स में जाएं और अकाउंट पर क्लिक करें।
3. वहां जाने के बाद आपको प्राइवेट सेटिंग्स पर क्लिक करना होगा।

4. इसके बाद आपको लास्ट सीन के ऑप्शन पर क्लिक करना है।

5. अब आपको वहां तीन ऑप्शन Everyone, My contacts, Nobody दिखाई देगा।
6. अगर आप चाहते हैं कि आपका लास्ट सीन कोई ना देख सके तो, Nobody वाले ऑप्शन पर क्लिक कर देें।

यह भी पढ़ें

महज 4 रुपये में महंगे फ़ोन दे रही है Xiaomi, सिर्फ 3 दिन का तक है खरीदने का मौका

ब्लू टिक को ऐसे करें बंद

इसे बंद करने के लिए आपको व्हाट्सएप सेटिंग के अकाउंट में जा कर प्राइवेसी ऑप्शन पर क्लिक करना होगा। वहां जाने के बाद आपको सबसे नीचे Read Receipts का ऑप्शन दिखाई देगा। अब अगर आप चाहते हैं कि ब्लू टिक ना दिखाई दे तो, आप इस ऑप्शन पर दिए टिक को हटा दें। इस फीचर को एक बार ऑफ करने देने के बाद आपको भी पता नहीं चलेगा कि आपका मैसेज पढ़ा गया है या नहीं।

Hindi News / Gadgets / Apps / अपने Whatsapp अकाउंट की प्राइवेसी को ऐसे रखें सुरक्षित, सामने वाले को नहीं लगेगी भनक

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.