ट्रिप के दौरान कुछ ऐसे ऐप हैं, जिन्हें अपने मोबाइल में जरूर डाउनलोड करें ताकि किसी भी परेशानी में फंसने से आसानी से बच सकें
•Jun 06, 2018 / 04:08 pm•
Pratima Tripathi
गर्मी की छुट्टियां हो गई हैं और इसी के साथ घूमने का प्लान बनना शुरू हो गया है। ऐसे में ट्रिप के दौरान किन-किन बातों का ध्यान रखना चाहिए यह जानना बहुत जरूरी है, क्योंकि आज दौर भी स्मार्टफोन के साथ स्मार्ट बनता जा रहा है ऐसे में स्मार्टफोन आपके बड़े काम आ सकता है। जी हां ट्रिप के दौरान कुछ ऐसे ऐप हैं, जिन्हें अपने मोबाइल में जरूर डाउनलोड करें ताकि किसी भी परेशानी में फंसने से आसानी से बच सकें।
Waze App
वेज ऐप भी काफी मददगार है। इसके जरिए आप ट्रैफिक का पता लगा सकते हैं और आगे पड़ने वाले जाम से आसानी से बच सकते हैं।
Travel Math App
ट्रैवल मैथ ऐप के जरिए आप यह जान सकते हैं कि आप कहा है और कहा जाना है। साथ ही उस स्थान की दूरी भी पता कर सकते हैं।
WiFi Finder App
वाई-फाई फाइंडर को जरूर डाउनलोड करें ताकी नेट न होने पर यह आपकी मदद कर सकें। जी हां ये ऐप आस-पास के वाई-फाई या हॉटस्पॉट ढूंढने में मदद करता है।
Roadtrippers App
रोड ट्रिपर्स ऐप के जरिए अपने डेस्टिनेशन का मैप तैयार कर सकते है और ट्रिप के दौरान भटकने से बच सकते हैं। इससे आपका काफी वक्त भी बच जाएगा।
Findery App
फाइंडरी ऐप के जरिए आप जहां घूमने गए हैं वहां का एक्स्पीरियंस , लोकेशन और खाने-पीने से जुड़ी जानकारी शेयर कर सकते हैं।
Hindi News / Photo Gallery / Gadgets / Apps / Trip के दौरान अपने मोबाइल में जरूर रखें ये Apps, नहीं तो हो जाएगी दिक्कत