scriptअब Instagram में आया QR कोड जैसा सिस्टम, आसनी से ढूंढ सकते हैं किसी की भी प्रोफ़ाइल | Instagram new Nametag feature is roll out | Patrika News
ऐप वर्ल्ड

अब Instagram में आया QR कोड जैसा सिस्टम, आसनी से ढूंढ सकते हैं किसी की भी प्रोफ़ाइल

Nametag कोड आप ही बना सकते हैं और आपको बस इसे अपनी प्रोफ़ाइल पर लगाना होता है। यह Nametag कुछ भी हो सकता है। आप अपनी सेल्फी, इमोजी या किसी रंग को भी Nametag बना सकते हैं।

Oct 07, 2018 / 02:32 pm

Vineet Singh

instagram new feature

अब Instagram में आया QR कोड जैसा सिस्टम, आसनी से ढूंढ सकते हैं किसी की भी प्रोफ़ाइल

नई दिल्ली: हाल ही में Instagram ने एक नया टूल लॉन्च किया है जिसकी मदद से आप आसानी से किसी को भी ढूंढ सकते हैं, नेमटैग किसी क्यूआरकॉड की तरह ही होता है और इसकी मदद से आप आसानी से दूसरों की प्रोफाइल को खोज सकते हैं। Nametag कोड आप ही बना सकते हैं और आपको बस इसे अपनी प्रोफ़ाइल पर लगाना होता है। यह Nametag कुछ भी हो सकता है। आप अपनी सेल्फी, इमोजी या किसी रंग को भी Nametag बना सकते हैं।
Nametag टूल को आप बड़ी ही आसानी से दोस्तों के साथ सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म जैसे वॉट्सऐप, फेसबुक या इंस्टाग्राम या अन्य प्लेटफॉर्म पर शेयर कर सकते हैं और इसके बाद आपके दोस्त आपके इंस्टाग्राम अकाउंट को आसानी से सर्च कर सकते हैं। पहले ऐसा नहीं था और लोगों को आपकी प्रोफ़ाइल को सर्च करने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ती थी और इसके बावजूद वो आपकी प्रोफ़ाइल नहीं ढूंढ पाते थे।
ऐसे बना सकते हैं Nametag


ऐसे स्कैन करें दूसरों के nametag

Hindi News / Gadgets / Apps / अब Instagram में आया QR कोड जैसा सिस्टम, आसनी से ढूंढ सकते हैं किसी की भी प्रोफ़ाइल

ट्रेंडिंग वीडियो