Instagram के IGTV प्लेटफॉर्म पर यूजर्स को 60 सेकेंड से लंबी वीडियो शेयर करनी होगी। इसके अलावा यूजर्स लाइव वीडियो से भी कमाई कर सकेंगे। बता दें कि लॉकडाउन के दौरान Instagram live में 70 फीसदी का इजाफा हुआ है। कंपनी का कहना है कि यूजर्स के पोस्ट पर मिलने वाले रेवेन्यू का एक हिस्सा यूजर्स को मिलेगा। साथ ही कंपनी वीडियो शेयर करने वाले यूजर्स को ऐड रेवेन्यू का 55 फीसदी हिस्सा भी देगी। Instagram के इस फैसले के बाद मार्केट में इसकी सीधी टक्कर Youtube, TikTok और Snapchat से देखने को मिलेगी।
Vivo Days Sale 2020: Vivo V19, S1 Pro समेत कई स्मार्टफोन्स पर 10% का कैशबैक ऑफर
Instagram में एक ऐसे फीचर ( Instagram Messenger Rooms) को जोड़ा गया है जिसकी मदद से आप एक साथ 50 लोगों से वीडियो चैट एक ही समय में बिना किसी लिमिट ( FB Rooms in Instagram) के कर सकते हैं। इस नए फीचर का नाम है Messenger Rooms है। जी हां इस फीचर को Facebook ने हाल ही में यूजर्स के लिए लाइव किया है और अब इस फीचर को Instagram यूजर्स के लिए भी रिलीज कर ( Instagram Video Conferencing Feature) दिया गया है। इंस्टाग्राम ने इसकी जानकारी देते हुए कहा कि नए अपेडट के बाद यूजर्स इंस्टाग्राम में एक बटन क्लिक करके मैसेंजर रूम का इस्तेमाल वीडियो कॉल के लिए कर सकते हैं। इतना ही नहीं इसमें यूजर्स लिक के जरिए दोस्तों को इनवाइट भी कर सकते हैं।